PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

‘पंजाब को BJP नेतृत्व की आवश्यकता’, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा 2027 चुनाव में विकास और रोजगार होगा बड़ा मुद्दा,

punjab-faridkot-needs-bjp-leadership-says-captain-amarinder-singh-development-and-employment-will-be-the-issues-in-the-2027-elections

PTB Big न्यूज़ फरीदकोट : पंजाब को इस समय भाजपा के नेतृत्व की आवश्यकता है और लोगों को भी लगने लगा है कि राज्य को इस समय भाजपा की आवश्यकता है। यह विचार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फरीदकोट के आफिसर्स क्लब में अपने पूर्व ओएसडी संदीप सिंह सन्नी बराड़ को भाजपा में शामिल करने के दौरान व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि

.

.

पंजाब के लोगों को बदलाव की असलियत समझ आ चुकी है और यही कारण है कि लोग सोचने लगे हैं कि पंजाब को इस समय भाजपा की आवश्यकता है। क्योंकि पंडित नेहरू से लेकर अब तक नरेंद्र मोदी देश के बेस्ट प्रधानमंत्री हैं और विश्व भर में देश की एक अलग तस्वीर बनाई है। केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश विकास की राह पर अग्रसर है। यही कारण है कि वर्तमान समय में पंजाब को भाजपा के नेतृत्व की आवश्यकता है। गठबंधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वे पहले भी

.

.

कह चुके हैं कि भाजपा को गठबंधन करना चाहिए। लेकिन उनके जो तीन महीने पहले विचार थे वह बदल चुके हैं। वर्तमान में स्थिति बदलती जा रही है और उस स्थिति की ओर बढ़ रही है जहां भाजपा अकेले भी चुनाव लड़ सकती है। बाकी चुनाव के नजदीक आकर तस्वीर और साफ होगी। नशे के मुद्दे पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान नशा भेज कर पंजाब को बर्बाद करना चाहता है। क्योंकि पंजाब कमजोर होगा तो पाकिस्तान स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगा। 

.

.

क्यों देश की सेना में आठ प्रतिशत जवान पंजाब से हैं। 2027 के चुनावों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का मुद्दा सिर्फ रोजगार और विकास होगा। वे पंजाब से नशा व गैंग्स्टर वाद आदि खत्म करना चाहते हैं। ताकि पंजाब के खुशहाल राज्य बन सके। इस दौरान भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। पंजाब चाह रहा है कि पंजाब विकास की ओर बढ़े तथा पंजाब में अमन, शांति व भाईचारे का माहौल हो। पंजाब चाह रहा है कि

.

.

पंजाब में गैंग्स्टर वाद की जगह कानून का राज हो। पंजाबवासी आज भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को को याद करते हैं क्योंकि जब वे मुख्यमंत्री थे तो पंजाब में गैंग्स्टरों का राज नहीं था, जेलों से उनकी इंटरव्यू नहीं होती थी, उस समय दिन-दहाड़े गोलियां नहीं चलती थीं। उनके राज में व्यापारी और उद्योपति स्वयं को सुरक्षित महसूस करता था। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब को कर्जमुक्त कर सकती है और कानून का राज ला सकती है। हम पंजाब के लिए लोगों के लिए राजनीति करना चाहते हैं।

Latest News