PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज जालंधर ने मिनिस्टीरियल स्टाफ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया, दिशा एन इनीशिएटिव के तहत इनोसेंट हार्ट्स में नन्हे इको-योद्धा सक्रिय ; सीखी कचरा अलगाव और खाद बनाने ... ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਡੀ.ਸੀ.ਏ. ਸਮੈਸਟਰ ਪਹਿਲੇ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एम्स बिलासपुर में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जाना कुशलक्ष... पंजाब के इस SSP के खिलाफ व डीजीपी पंजाब को दिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सख्त आदेश, प्राइवेट हॉस्पिटल अब नहीं रख सकेंगे 2 घंटे से अधिक डेड बॉडी, सरकार ने लागू किया नियम, इस कंपनी ने लॉन्च किया Hot 60 5G+ फ़ोन, इस सस्ते स्मार्ट फोन में हैं जबरदस्त फीचर्स, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने कर दी तीन गोलियां मारकर हत्या, जालंधर, ED की बड़ी कारवाई, 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई,
Translate

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां व बॉडीगार्ड की गैंगस्टरों ने की हत्या, फैली सनसनी,

punjab-gurdaspur-batala-firing-gangster-jaggu-bhagwanpuria-mother-murdered-other-gangster

PTB Big न्यूज़ बटाला : पंजाब के गुरदासपुर में कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या कर दी गई। गुरुवार देर रात गैंगस्टर की मां हरजीत कौर (52) बॉडीगार्ड करणवीर सिंह(29) के साथ कार में कहीं जा रही थी। बटाला में बाइक पर आए हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। शुरुआती जांच में सामने आया कि निशाना करणवीर था। करणवीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ गोलियां जग्गू की मां को भी लगीं।

.

.

उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हरजीत को 6 और करणवीर को चार गोलियां लगीं। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। लॉरेंस के विरोधी बंबीहा गैंग से जुड़े 3 गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी ली है। इनमें 2 गैंगस्टर हरियाणा के हैं।

.

punjab-gurdaspur-batala-firing-gangster-jaggu-bhagwanpuria-mother-murdered-other-gangster

पुलिस इस घटना को आपसी गैंगवार से जोड़कर देख रही है, क्योंकि जग्गू पंजाब में लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। कई विरोधी गैंग से उसका टकराव रहा है। हरियाणा के 2 कुख्यात गैंगस्टरों प्रभू दासुवाल और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा- सत श्री अकाल मेरे सच्चे वीर को, जो बटाला में करण का कत्ल हुआ है, इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल बिल्ला मांगा, प्रभू दासूवाल और कौशल चौधरी लेते हैं।

.

.

यह जग्गू का सारा काम संभालता था। ये भगोड़ा व्यक्ति इसके हथियार और पैसे संभालता था। पोस्ट में आगे लिखा- आज हमने इसे मार कर अपने भाई गोरे बरयाड़ का बदला लिया। जबकि इसे पता था कि गोरे का हमारे साथ कोई लेना देना नहीं था। पर आज हमने जायज हत्या की है और आगे से हमारा कोई भाई नाजायज मरता है, तो यह भुगतान के लिए तैयार रहें। जो भी हमारे बारे अन्य भी बोल हैं, वे भी तैयार रहें। वाहेगुरु महर करे।

.

Latest News