PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां बीते दिनों यानि दिवाली की तड़कसार किला मोहल्ला में शरेआम गुंडागर्दी करने वाले मुख्यारोपी शिवम चौहान उर्फ तोता को दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है /
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर तोता को दिल्ली से उसके एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है / जहां वह घटना के बाद से ही छिपा हुआ था, और पुलिस ने उसे वहां से काबू कर लिया है और उसे तोते को दिल्ली से जालंधर के पिंजरे में बंद करने के लिए पुलिस उसे जालंधर ला रही है /
आपको यह भी बता दें कि यह वही मुख्यारोपी है जिसने जालंधर के किला मोहल्ला में दीवाली वाली रात जुआ खेलते समय शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाष महाजन पर मामूली कहा सुनी के बाद गोलियां चला दी थी / इतना ही नहीं सुभाष महाजन के बेटे दिनेश महाजन पर दातर से जानलेवा हमला करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था / तोता व उसके साथियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है /