PTB Big Exclusive न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर बीते कई महीनों से ही सुर्ख़ियों में बना हुआ है / कभी गोलीबारी की घटना, तो कभी Lovely यूनिवर्सिटी जैसे बड़े शिक्षा संस्थान में छात्र के सुसाईड का मामला तो कभी स्कूल से चोरी हुए लाखों रुपयों का मामला, जिसमें एक नेता जी से लेकर पुलिस मुलाजिम का नाम शामिल है जैसे कई गंभीर मामले जिसके बाद हर कोई जालंधर शहर में धीरे-धीरे उजागर हो रहे ऐसे मामलों से त्राहि-त्राहि कर रहा है /
वहीं बीते दिन जालंधर के DAV Institute of Engineering & Technology Jalandhar के छात्र द्वारा सुसाईड कर लेने के बाद परिजनों द्वारा जो इल्जाम लगाए गए वह बहुत ही हैरान कर देने वाले थे / इस दौरान पिता जितेंद्र मल्होत्रा ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है / उसके बाद गुस्साए परिजनों ने सहयोगियों के साथ मिलकर डीएवी कालेज के बाहर धरना लगा दिया / इस कारण वहां लंबा जाम लग गया / पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है /
वहीं अब जालंधर शहर के ही एक सबसे बड़े शिक्षा संस्थान जोकि वर्कशाप चौक और मकसूदां के बीच स्थित है में काम करने वाले एक लैब असिस्टेंट द्वारा कॉलेज में ही पढ़ने वाली 17-18 साल की छात्र जोकि BA-111 वर्ष की छात्र थी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है / मामला बहुत गंभीर होने की वजह से जहां पुलिस प्रशाशन ने इस मामले को दबाकर रखा वहीं कॉलेज प्रबंधकों ने भी कई दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले को कॉलेज से बाहर जाने की भनक तक नहीं लगने दी /
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कॉलेज के ही पास यानि गुलाबदेवी रोड पर स्थित अमन नगर का रहने वाला युवक जिसका नाम R अक्षर (सिख युवक) से पड़ता है और उसकी उम्र करीब 34 वर्ष के करीब है, पिछले कई वर्षों से कॉलेज में लैब असिस्टेंट के तौर पर काम करता था, और वह परमानेंट भी नहीं था / मिली जानकारी के अनुसार बीती 20 तारीख को वह कॉलेज में ही पढ़ने वाली एक छात्रा जोकि हिमाचल प्रदेश निवासी है को भगा कर ले गया /
इतने दिन बीत जाने के बाद छात्रा के परिजनों ने इस मामले संबंधी पहले कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया और बाद में जब उचित उत्तर नहीं मिला तो उन्होंने इस मामले संबंधी शिकायत पुलिस को दी / पुलिस थाने में दी गई शिकायत के मुताबिक छात्रा काल्पनिक नाम रानी उम्र करीब 17-18 साल के करीब है / वह घर से कॉलेज में पढ़ने के लिए गई थी लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद भी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने कॉलेज में संपर्क किया तो पता चला कि वह कॉलेज से जा चुकी है /
दो तीन दिन बीत जाने के बाद यह सुचना मिली की कॉलेज में ही काम करने वाला एक लैब असिस्टेंट भी उसी दिन से फरार है / जिसके बाद आनन फानन में कॉलेज के प्रिंसिपल ने तुरंत करवाई करते हुए उक्त लैब असिस्टेंट का कॉलेज से कागजी करवाई करते हुए निकाल दिया और अब पता चला है कि उक्त लैब असिस्टेंट और उक्त लड़की ने कोर्ट मरीज करवा ली है /
मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक भी हिमाचल प्रदेश का ही रहने वाला है और काफी समय से जालंधर में ही रह रहा था उसका नाम हिन्दू है लेकिन वह फ़िलहाल पगड़ी बांध कर रखता है / उसका संबंध शहर के ही एक बड़े नेता से है और वह समय-समय पर युवकों की भीड़ इक्क्ठी कर नेता के चुनाव प्रचार से लेकर अन्य धरना प्रदर्शन कार्यक्रमों में भेजता रहता है / फ़िलहाल पुलिस अधिकारी भी अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं /
ख़बर अभी बाकि है, जल्दी ही……./