PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

Share Market में निवेशकों की लगाई चांदी, इस सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त,

share-market-bse-sensex-nse-nifty-live-today-23-december-2024

PTB Business न्यूज़ मुंबई : आज यानि सोमवार को हफ्ते के पहले दिन (23 दिसंबर 2024) को सेंसेक्स में 800 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 78,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 240 अंक से ज्यादा की तेजी है, ये 23,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 5 में गिरावट है।

.

.

NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 1.54% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.92% और कोरिया के कोस्पी में 1.63% की तेजी है। वहीं, चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.21% तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। NSE के डेटा के अनुसार, 20 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) की नेट सेल Rs. 3,597.82 करोड़ रुपए रही।

.

.

इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने Rs. 1,374.37 करोड़ के शेयर खरीदे। 20 दिसंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 1.18% तेजी के साथ 42,840 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 1.09% की तेजी के साथ 5,930 और नैस्डैक 1.03% ऊपर 19,572 के स्तर पर बंद हुआ। यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज ओपन हो गया है। निवेशक इस इश्यू के लिए 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकते हैं।

.

.

31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹500 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक Rs. 250 करोड़ के 31,84,712 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी Rs. 250 करोड़ के 31,84,712 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को सेंसेक्स 1176 अंक की गिरावट के साथ 78,041 के स्तर पर बंद हुआ था।

.

.

वहीं, निफ्टी में भी 364 अंक की गिरावट रही, ये 23,587 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट थी, जबकि, निफ्टी के 45 शेयरों में गिरावट और केवल 5 में तेजी थी। NSE के सभी सेक्टोरल इंडाइसेज में शुक्रवार को गिरावट थी। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी रियल्टी में 3.84%, निफ्टी बैंक में 2.58%, निफ्टी IT में 2.42% और निफ्टी ऑटो में 2.07% की थी।

.

Latest News