PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

Share Market ने बाजार खुलते ही सोने-चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कीमतें पहुंची आसमान पर, जानें आज की कीमत,

share-market-opened-today-gold-and-silver-price-broke-records

PTB Business न्यूज़ मुंबई : बीते शुक्रवार की मुनाफावसूली के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX) में सोने और चांदी की कीमतों में आग लग गई। बाजार खुलते ही कीमती धातुओं ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। सोने के भाव में जहां ₹2300 से ज्यादा का ऐतिहासिक उछाल आया, वहीं चांदी ₹5800 से ज्यादा महंगी होकर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।

.

जानकारों का मानना है कि इस तूफानी तेजी के पीछे अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर और फिजिकल सप्लाई में आई कमी मुख्य वजह है, जिसके चलते निवेशकों ने एक बार फिर सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी का रुख किया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमतों ने एक नया इतिहास रच दिया। कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव ₹2,316 की तूफानी तेजी के साथ ₹1,23,680 प्रति दस ग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

.

.

सुबह 10:06 बजे सोना ₹1,961 की बढ़त के साथ ₹1,23,325 पर कारोबार कर रहा था। आपको बता दें कि शुक्रवार को बाजार बंद होने पर सोने का भाव ₹1,21,364 प्रति दस ग्राम था। सोने की राह पर चलते हुए चांदी ने भी आज आसमान छू लिया। वायदा बाजार में चांदी के दाम ₹5,856 की विशाल छलांग लगाकर ₹1,52,322 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। सुबह 10:10 बजे चांदी ₹5,140 की मजबूती के साथ ₹1,51,606 पर ट्रेड कर रही थी।

.

जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमतें ₹1,46,466 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं। या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने इस अभूतपूर्व उछाल के पीछे मुख्य रूप से दो बड़े कारणों को जिम्मेदार ठहराया है। उनके अनुसार, एक ओर जहां अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल है, जिससे निवेशक शेयर बाजार जैसे जोखिम भरे विकल्पों से हटकर सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश का रुख कर रहे हैं,

.

.

वहीं दूसरी ओर फिजिकल गोल्ड और सिल्वर की सप्लाई में आई कमी भी कीमतों को और बढ़ावा दे रही है। इसी आधार पर अनुज गुप्ता ने यह अनुमान भी लगाया है कि यह तेजी का दौर आगे भी जारी रह सकता है और आगामी धनतेरस तक सोने का भाव ₹1.30 लाख जबकि चांदी ₹1.55 लाख प्रति किलोग्राम के स्तर को भी छू सकती है। मौजूदा साल 2025 सोने और चांदी के निवेशकों के लिए बेहद शानदार और मुनाफावसूली वाला साबित हुआ है।

.

.

सोने की कीमतों पर नजर डालें तो, जो 31 दिसंबर 2024 को ₹76,748 प्रति 10 ग्राम पर था, उसमें अब तक 61% यानी ₹46,932 से भी ज्यादा की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। वहीं दूसरी ओर, चांदी ने तो सोने से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस साल लगभग 75% का अभूतपूर्व रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में ₹87,233 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही चांदी अब तक ₹65,089 महंगी होकर निवेशकों के लिए एक बेहतरीन संपत्ति साबित हुई है।

Latest News