PTB News

Latest news
इनोसेंट हार्ट्स में बड़ी धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी व मकर संक्रांति पर्व जालंधर, नवनियुक्त मेयर विनीत धीर ने पदभार ग्रहण करते ही, शहर के विकसित व करप्शन को लेकर बनाई रणनीति, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा मनाई गई "बेटियों की लोहड़ी" केएमवी का गांधीयन स्टडीज़ सेंटर अपनी स्थापना से कर रहा महिलाओं को सशक्त, स्किल कोर्स के साथ करियर बनाने का लक्ष्य : हंसराज महिला महाविद्यालय रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को मिली बेल, लेकिन जेल से निकलने के लिए लेनी होगी एक ओर जम... जालंधर देहाती पुलिस ने फिल्लौर में हुए कत्ल कांड को 24 घंटों में सुलझाया, दो को किया गिरफ़्तार, पंजाब, कौमी इंसाफ मोर्चा व पुलिस के बीच हुई झड़प, हुआ लाठीचार्ज, इंस्पेक्टर का फटा सिर, माहौल हुआ तन... दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे, जालंधर की इस Immigration कंपनी ने कर दिया बड़ा कांड, थाने के बाहर हुआ जमकर हंगामा,
Translate

जालंधर, दो Immigration Agent, लगे ठगी के इल्जाम, एक Agent के बड़े कारनामें की खुली पोल, जिला प्रशासन व पुलिस को भी किया गुमराह, एक नाम से बनवाये दो Immigration Licence,

two-fraud-immigration-dream-success-immigration-consultants-agent-navdeep-kumar-and-global-innovative-immigration-and-placement-services-agent-sidharth-kataria-fir-registered-jalandhar-police

जिलाधीश IAS Vishesh Sarangal अपने स्तर पर करवाएं जाँच तो होगा दूध का दूध पानी का पानी, कई पुलिस कर्मीं भी आएंगे लपेटे में,

PTB City न्यूज़ जालंधर : पंजाब से विदेश जाने का सपना लिए जालंधर के immigration office में पहुंच रहे लोगों को कुछ एजेंट अपनी ठगी का शिकार जिला प्रशासन की आंख के नीचे लगातार बनाते जा रहे हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण तब सामने आया जब स्थानीय पुलिस ने जालंधर के दो Travel एजेंटों के खिलाफ लाखों की ठगी मारने के मामले में FIR दर्ज कर दी। हैरानी की बात तो यह है कि इन दोनों ही Travel Agents के जिला प्रशासन द्वारा Licence Number : Licence Number : 485/MC1/MA और Licence Number : 979/ALC-4/LA काफी समय पहले ही सस्पेंड कर दिए गए थे, लेकिन यह दोनों Travel Agent Licence सस्पेंड होने के बावजदू लगातार जिला प्रशासन की आंख के नीचे रहकर लगातार ठगी का गोरखधंधा चला रहे थे।

.

मिली जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर ड्रीम सक्सैस इमीग्रेशन कंस्लटैंट (DREAM SUCCESS IMMIGRATION & CONSULTANTS) जिसका Licence Number : 485/MC1/MA व ऑफिस 39-40, 4th FLOOR, CITY Square Building, Near Kesar Petrol Pump, Jalandhar में स्थित है के मालिक Navdeep Kumar S/O Surinder Kumar पर 2.50 लाख रुपए की ठगी के गंभीर इल्जाम लगे हैं। Navdeep Kumar के खिलाफ शिकायत मिलते ही जालंधर के थाना नई बारादरी की और से FIR दर्ज भी कर दी गई है, जिसकी FIR अर्चना शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुई है।

two-fraud-immigration-dream-success-immigration-consultants-agent-navdeep-kumar-and-global-innovative-immigration-and-placement-services-agent-sidharth-kataria-fir-registered-jalandhar-police

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुनानक पुरा की रहने वाली अर्चना शर्मा पत्नी राजेश शर्मा ने Travel Agent Navdeep Kumar उर्फ Raju S/O Surinder Kumar जोकि R/o VPO Rayya, Teh. Baba Bakala, Distt. Amritsar का रहने वाला है और जालंधर की CITY Square Building, Near Kesar Petrol Pump, Jalandhar में DREAM SUCCESS IMMIGRATION & CONSULTANTS के नाम से अपना ऑफिस चलता है पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयानों में अर्चना शर्मा ने बताया कि उसके बेटे को विदेश भेजने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी मारी है और पैसे वापिस मांगने पर गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई है।

.

अर्चना शर्मा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि साल 2018 में अपने बेटे अनिकेत को विदेश आस्ट्रेलिया भेजना चाहती थी, जिसके चलते वह नवदीप कुमार उर्फ राजू जिसका दफ्तर DREAM SUCCESS IMMIGRATION & CONSULTANTS Jalandhar से मिली। Travel Agent Navdeep Kumar ने उसके बेटे को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए 17 लाख रुपए का कुल खर्चा बताया और अर्चना शर्मा ने उसके झांसे में आकर उसे 2.50 लाख रुपए नकद उसके आफिस में ही दे दिए। कुछ दिन बीत जाने के बाद ठग Travel Agent Navdeep Kumar ने अर्चना शर्मा को कहा कि विक्टोरिया यूनीवर्सिटी आस्ट्रेलिया से मेल आई है और आपके बेटे को जल्द ही आस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा, लेकिन आज तक उसके बेटे का किसी भी तरह का कोई भी Study Visa नहीं आया है।

.

इस दौरान शिकायत मिलने के बाद और की गई जांच पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारीयों ने पाया कि Travel Agent Navdeep Kumar ने अर्चना शर्मा के बेटे को विदेश आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 2.50 हजार रुपए की ठगी मारी है और नवदीप कुमार के पास Travel Agencies का Licence Number : 485/MC1/MA सस्पेंड होने के बावजदू Navdeep Kumar अपना कारोबार बिना किसी डर के चला रहा था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए DREAM SUCCESS IMMIGRATION & CONSULTANTS Jalandhar के मालिक Navdeep कुमार उर्फ़ Raju के खिलाफ थाना नई बारादरी में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है व आगे की करवाई की जा रही है।

.

————————–
वहीं ऐसा ही एक दूसरा मामला Vasal Mall में स्थित Global Innovative Immigration and Placement Services का मालिक Licence Number : 595/MC-1/MA Sidharth Kataria S/o Om Parkash Kataria जोकि Vasal Tower, Opp. Hotel President Near Bus Stand, Jalandhar में अपना ऑफिस चलाता है और H.No.1010, Urban Estate, Phase-1 Jalandhar का रहने वाला है के द्वारा ठगे गए 4 और लोग सामने आए हैं, जिनसे उसने 13.65 लाख रुपए ठगे हैं।

लोगों से लाखों रुपए ठग कर Sidharth Kataria S/o Om Parkash Kataria अपने H.No.1010, Urban Estate, Phase-1 Jalandhar स्थित घर को बेच कर ओर अपने Global Innovative Immigration and Placement Services Vasal Tower, Opp. Hotel President Near Bus Stand, Jalandhar ऑफिस में भी ताले लगाकर फरार हो चूका है पर पुलिस ने शिकायत मिलने यानि पीड़ित भारती शर्मा पत्नी दीपक शर्मा निवासी जगतपुरा के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित भारती शर्मा पत्नी दीपक शर्मा निवासी जगतपुरा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसने अगस्त 2021 में कनाडा जाने के लिए Global Innovative Immigration and Placement Services Vasal Tower, Opp. Hotel President Near Bus Stand, Jalandhar में पहुंचकर Sidharth Kataria S/o Om Parkash Kataria से सम्पर्क किया था। Sidharth Kataria ने उसे झांसा दिया कि वह उसे Canada में Work Visa पर भेज देगा।

two-fraud-immigration-dream-success-immigration-consultants-agent-navdeep-kumar-and-global-innovative-immigration-and-placement-services-agent-sidharth-kataria-fir-registered-jalandhar-police

जिसके बाद अगस्त 2021 को फाइल लगाने के लिए Sidharth Kataria ने भारती शर्मा से 75 हजार रुपए ले लिए हैं। अगले माह उसने भारती शर्मा को दफ्तर बुलाकर जॉब लैटर दिखाया और 2 लाख रुपए ऐंठ लिए। कटारिया ने उसे कहा कि वह किसी भी कीमत में कंपनी के साथ संपर्क नहीं करेंगे और अगर उनके द्वारा संर्पक किया तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह कह कर एजेंट Sidharth Kataria ने उनसे 8 माह का समय ले लिया। समय पूरा होने पर जब भारती शर्मा ने दोबारा से Travel Agent Sidharth Kataria के साथ संपर्क किया तो फाइलें पैडिंग होने का कह कर उनसे 1 साल का प्रोसैस बताया।

.

जनवरी 2023 तक Travel Agent Sidharth Kataria लारे लगाता रहा और फिर 14 लाख रुपए और मांगने लगा। भारती शर्मा ने अपने पैसे मांगे तो उसने चैक दे दिए जो बाऊंस हो गए। इसी तरह जगदीप शर्मा पुत्र कुंदन लाल निवासी गांव गोराया होशियारपुर के साथ भी Sidharth Kataria ने 4.55 लाख रुपयों ले लिए। Sidharth Kataria ने जगदीप शर्मा को उसकी पत्नी के साथ कनाडा भेजने का झांसा दिया। जगदीप ने कहा कि उसे न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। उसके बाद Sidharth Kataria दफ्तर बंद करके चला गया।

इसके अलावा Travel Agent Sidharth Kataria पर सालौनी शर्मा और गगन सेठी निवासी रविंद्र नगर ने भी आरोप लगाए हैं। Travel Agent Sidharth Kataria ने सालौनी और गगन सेठी से भी लाखों रुपए ठग लिए और फरार हो गया। इन लोगो ने Travel Agent Sidharth Kataria के अर्बन स्टेट स्थित घर का पता लगवाया तो पता लगा कि वह घर बेच चुका है, हालांकि इनका एक साथी इस समय जालंधर हाईट्स में रह रहा है।

two-fraud-immigration-dream-success-immigration-consultants-agent-navdeep-kumar-and-global-innovative-immigration-and-placement-services-agent-sidharth-kataria-fir-registered-jalandhar-police

इन सभी गंभीर मामले संबंधी पीड़ित परिवारों की शिकायत पर जब जांच की गई तो पुलिस को पता चला कि आरोपी ने अन्य कंपनियां खोल कर भी लोगों से लाखों की ठगी की है। जिसके बाद थाना नई बारादरी की पुलिस ने Travel Agent Sidharth Kataria के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी फरार है और पता चला है कि Travel Agent Sidharth Kataria के खिलाफ पहले से ही कई मामले भी अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं।

.

पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के बाद जब PTB News की टीम ने Travel Agent Sidharth Kataria के पुराने कारनामों का कच्चा चिटठा ढूंढने की कोशिश की तो कुछ हैरान करने वाला मामला सामने आया। PTB News की टीम की इन्वेस्टिगेशन में यह बात पता चली कि Travel Agent Sidharth Kataria ने जिला प्रशासन ही नहीं पुलिस व भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने के लिए दो Immigration ऑफिस एक ही बिल्डिंग में खोल रखे थे, लेकिन इसमें हैरानी की बात तो यह है कि इन Immigration ऑफिस की कंपनियों की आड़ में उसने लोगों को तो ठगा ही साथ ही अलग-अलग ऑफिस और अपने दो अलग-अलग घर दिखाकर जिला प्रशासन से दो Travel Agencies के Licence Number भी पुलिस कर्मियों और अपनी ऊँची पहुंच से हासिल कर लिए,

two-fraud-immigration-dream-success-immigration-consultants-agent-navdeep-kumar-and-global-innovative-immigration-and-placement-services-agent-sidharth-kataria-fir-registered-jalandhar-police

इनमें से एक कंपनी Global Innovative Immigration and Placement Services Address Vasal Tower, Opp. Hotel President Near Bus Stand, Jalandhar जिसका Licence Number : 595/MC-1/MA Sidharth Kataria S/o Om Parkash Kataria और घर का पता H.No.1010, Urban Estate, Phase-1 Jalandhar बताया तो दूसरी कंपनी Open Visa OPEN VISA, 1st Floor, Vasal Mall, Opp. President Hotel, Police Line, Jalandhar जिसका Licence Number : 979/ALC-4/LA Siddharth Kataria S/o Om Parkash Kataria और घर का पता R/o Block-L Flat No.701 Jalandhar Heights Jalandhar बताया दिया।

.

हैरानी की बात तो यह है की जो पुलिस कर्मी Sidharth Kataria S/o Om Parkash Kataria के ऑफिस और घर की Verification करने उसके घर और Office जाते रहे तो क्या उन्होंने Sidharth Kataria से उसके पहले कारोबार की जाँच पड़ताल की थी या नहीं? अगर की होती तो Travel Agent Sidharth Kataria का दूसरा Licence नहीं बन पाता, और अगर बना तो बना कैसे क्या पुलिस कर्मियों ने पैसे लेकर पहले मामलों पर पानी फ़ेर दिया या फिर काम में की गई लापरवाही? जिलाधीश IPS Vishesh Sarangal जी आपसे निवेदन है की अगर आप इस मामले में अपने स्तर पर जाँच करवाएंगे तो बहुत से तथ्य सामने आ सकते हैं, जिससे अन्य लोग भी बड़ी ठगी का शिकार होने से ठग ट्रैवल एजेंटों से बच सकते हैं।

Latest News

Latest News