PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

क्या आपका भी बच्चा मोबाइल पर खेलता है Games? उनके माता-पिता जरूर पढ़ लें यह न्यूज, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना,

your-child-playing-the-games-on-their-mobile-phone-parents-read-this-big-news-or-youll-regret-it

PTB Shocking न्यूज़ शिमला : ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री ने जितनी तेजी से बच्चों और युवाओं को अपनी चपेट में लिया है, उतने ही इससे जुड़े साइबर फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके मकडज़ाल में फंसकर युवा अपना कीमती वक्त तो गंवा ही रहे हैं, अपनी कमाई से भी हाथ धो रहे हैं। साइबर सैल शिमला ने लोगों को ऑनलाइन गेमिंग के फ्रॉड को लेकर एडवाइजरी जारी की है। साइबर सैल के मुताबिक ऑनलाइन गेमिंग के जरिए स्कैमर्स न सिर्फ लोगों की आईडी,

.

क्रेडिट और डेबिट कार्ड की डिटेल चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं। बल्कि स्कैमर साइबर बुलिंग और ब्लैकमेलिंग तक कर रहे हैं। हाल ही में यूपी में ऐसा गैंग पकड़ा गया जो युवाओं को कम पैसे लगाकर ज्यादा जीतने का लालच देकर फंसाता था। गेम की हार-जीत गैंग के हाथ में होती थी। बताया जा रहा है कि महादेव बेटिंग ऐप एक ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया ऐप था। इस पर साइन इन करने वाले यूजर्स पोकर, चांस गेम्स और कार्ड गेम्स जैसे कई गेम खेल सकते थे।

.

your child playing the games on their mobile phone parents read this big news or youll regret it

.

इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों में सट्टेबाजी भी की जाती थी। इस ऐप को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए इनके ऑनर ने सोशल मीडिया मार्केटिंग और इन्फ्लूएंसर का भी सहारा लिया था। इसके कारण गेमिंग ऐप से हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने अलर्ट रहने को कहा है। केंद्र ने करीब 580 ऐप्स को ब्लॉक किया था। इनमें से 174 सट्टेबाजी और जुए वाले ऐप्स थे। ऐप डाउनलोड करते ही नाम, मोबाइल नंबर, अकाउंट और

.

आधार जैसी डिटेल्स मांगी जाती है। साइबर ठग इन डिटेल्स से आपके नाम पर नए अकाउंट खोल सकते है या बैंक अकाउंट हैक कर सकते हैं। कुछ गेमर्स दूसरो को डराने, धमकाने या मानसिक दबाव डालने के लिए ही खेलते हैं। ईमेल, मेसेज या चैट में फर्जी लिंक भेजे जाते है, जो क्लिक करते ही फोन में वायरस डाल सकते हैं। फ्री गेम्स के साथ ही मालवेयर/वायरस आ सकता है, जो डिवाइस से डेटा चुरा सकता है। साइबर अपराधी खुद को भी नाबालिग बताकर बच्चों से दोस्ती करते है और

.

your child playing the games on their mobile phone parents read this big news or youll regret it

.

फिर उनकी जानकारी चुराते हैं। यूजर को टास्क देकर या बहला-फुसलाकर उन्हें किसी गैरकानूनी काम के लिए उकसाया जा सकता है। वहीं एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि गेमिंग ऐप के पब्लिशर की जानकारी जरूर चेक कर लें। निजी जानकारी देने से बचें। आकर्षक सब्सक्रिप्शन ऑफर के जाल में न फंसे। ई-मेल या टेक्स्ट मेसेज में आए संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें। के्रडिट कार्ड/डेबिट कार्ड की जानकारी किसी के भी साथ शेयर मत करें।

.

.

कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में अच्छा एंटीवायरस इंस्टॉल करें। ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट और अन्य ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड मजबूत रखें। कोई दिक्कत होने पर अपने माता-पिता को जानकारी दे। आउटडोर गेम्स खेलने की आदत डाले। उन्होंने कहा कि गेम्स में पॉइंट्स या रिवार्ड के चक्कर में लोग ठगी के शिकार हो जाते है। अनजान लिंक्स पर क्लिक कर देते है, जिससे डेटा चोरी हो जाता है। ऐसी घटना होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें।

Latest News