PTB News

Latest news
पंजाब के DGP गौरव यादव का बड़ा एक्शन, 52 पुलिस कर्मचारी किये बर्खास्त, दिल्ली में आज किसके सिर सजेगा ताज, आज होगा साफ, यह नेता हैं लिस्ट में, एच.एम.वी. में रिबूटिंग प्रोग्राम नव सृजना सम्मान समारोह-2025 का भव्यात्मक आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम, अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवक ने किया बड़ा खुलासा, कैसे अवैध ट्रैवल एजेंट ने बनाया उसका फर्जी पासपोर्ट, पंजाब, हाईकोर्ट ने अवैध इमिग्रेशन व फर्जी ट्रैवल एजेंटों के मामले में पंजाब सरकार को दिए सख्त आदेश, जालंधर के किस MLA व अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ शहर के बीचों-बीच करोड़ों का घोटाला, Chief Commissioner directs strict implementation of Punjab Transparency and Accountability Act सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) जालंधर में 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, Deport Case मामले में पुलिस ने की Travel Agent की पहली गिरफ्तारी, मिले 6 करोड़ रूपये,
Translate

दिल्ली में आज होगा महा ‘दंगल’, 1.56 करोड़ वोटर करेंगे 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला,

1-crore-56-lakh-voters-delhi-will-decide-the-fate-699-candidates-delhi-vidhan-sabha-election-2025

PTB Big Political न्यूज़ नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जोर अजमाइश का दौर खत्म हो चुका है। आज सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में तीन पार्टियां मुख्य रूप से लड़ाई में हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में वापसी करना चाहेगी, वहीं भाजपा 26 साल का सूखा खत्म करने करने की उम्मीद कर रही है।

.

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी अरविंद केजरीवाल से अपना वोट बैंक वापिस लेना चाहेगी। भाजपा ने 68 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं। इसमें जनता दल- यूनाइटेड (JDU) ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (LJP-R) ने देवली सीट से प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर कैंडिडेट दिए हैं। दिल्ली विधानसभा में तीन हॉट सीटें हैं, जिसपर सभी की जर है।

.

.

पहली सीट नई दिल्ली विधानसभा है। जहां से आप संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनके खिलाफ दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने पूर्व सीएम प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। दूसरी सीट हॉट सीट कालकाजी विधानसभा है। इस सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी चुनाव लड़ रही हैं।

.

उनके खिलाफ गुर्जर वोटों पर मजबूत पकड़ रखने वाले पूर्व सांसद व भाजपा नेता रमेश विधूड़ी चुनावी मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस पूर्व छात्र नेता व फायर ब्रांड नेता अलका लांबा को टिकट दिया है। तीसरी हॉट सीट जंगपुरा की है, जहां आप के दूसरे ताकतवर नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनको कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं भाजपा प्रत्याशी इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाएगा।

.

.

बता दें कि सिसौदिया इससे पहले पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे। इस बार उन्होंने सीट बदल दी है। इन तीनों सीटों पर कांग्रेस ने चुनावी जंग को रोमांचक बना दिया है। दिल्ली में आप आदमी पार्टी जीत का हैट्रिक लगाने उतरी है, लेकिन भाजपा इस बार मजबूती से चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस किसी भी कीमत पर दिल्ली में खाता खोलने और केजरीवाल को बहुमत से रोकने की कोशिश कर रही है।

.

Latest News