dr sanjeev sharma indervansh singh chadha and dr shiv dayal mali becomes get new posts aap punjab Aam Adami party
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब में 2022 के चुनावों से पहले ही राजनीतिक गलियारे में अलग-अलग राजनेताओं की सरगर्मियां तेज हो गई है ऐसे में आम आदमी पार्टी ने जालंधर के पहलवान करतार सिंह को स्पोर्ट्स विंग का प्रेसिडेंट, डॉ. संजीव शर्मा को डॉक्टर विंग का स्टेट को-प्रेसिडेंट और डॉ. शिव दयाल माली को एससी विंग का स्टेट वाइस प्रेसिडेंट घोषित किया है /
. .आम आदमी पार्टी प्रभारी जरनैल सिंह एवं सांसद भगवंत मान की ओर से जारी की गई सूची में विभिन्न विंगो की कार्यकारिणी घोषित की गई है / सूची में जालंधर के आप नेताओं एवं वालंटियर उसको भी पूर्ण प्रतिनिधित्व को प्रदान किया गया है / जालंधर के हरजिंदर सिंह स्टेट वाइस प्रेसिडेंट, तजेंद्र सिंह रामपुर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एवं लखबीर सिंह लक्खा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी,
.आप की डॉक्टर विंग में डॉ. संजीव शर्मा स्टेट को प्रेजिडेंट, डॉ. राजेश बब्बर स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, डॉ. जसवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट एवं डॉ. जुगल किशोर डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नयुक्त किया गया है / वहीं इंटेलेक्चुअल विंग में नीरज मित्तल स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, परमजीत अरोड़ा डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेंट, सुखदेव लाघा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, अजैब सिंह डिस्टिक सेक्रेटरी और जीत लाल भट्टी व सुनीता गुप्ता डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी नयुक्त किया गया है /
.
वहीं आप ने किसान विंग में रतन सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, सुखविंदर सिंह सुखा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है / इसके साथ ही लीगल विंग शुभा सचदेवा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, अमरजीत शेरगिल डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट तथा एसपी सिंह, दिनेश लखनपाल, परमप्रीत सिंह एवं सुखविंदर सिंह को डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी, एससी विंग में डॉ. शिव दयाल माली एवं दर्शन लाल भगत स्टेट वाइस प्रेसिडेंट,
.जसवीर सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, बलवंत भाटिया डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, देवेंद्र पाल चाहल डिस्टिक सेक्रेटरी तथा संतोष सिंह, कमल रोशनलाल एवं ठेकेदार रमिंद्र सिंह डिस्ट्रिक्ट ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है / आप ने अपने स्पोर्ट्स विंग में पहलवान करतार सिंह स्टेट प्रेसिडेंट कमलदीप स्टेट वाइस प्रेसिडेंट एवं बलकार सिंह डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, इंदर वंश चढ्ढा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट,
.चरणजीत डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, के के वर्मा डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, श्याम मितु डिस्टिक सेक्रेटरी तथा व्यास देव राणा, पुनीत वर्मा रमेश चंद्र रिकी मनोचा, सुरेंद्र सिंह मुलतानी तेजिंदर हैरी एवं विकास ग्रोवर डिस्ट्रिक्ट जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया है / अमृतपाल स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी, रमणीक सिंह लकी रंधावा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट तथा लखबीर एवं सर्वजीत डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट, हिम्मत सब्बरवाल डिस्टिक सेक्रेटरी एवं परमिंदर बराड़ डिस्टिक सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
dr sanjeev sharma indervansh singh chadha and dr shiv dayal mali becomes get new posts aap punjab Aam Adami party