vampires looted after taking hostages vandalized two people carrying pistols and carrying goods worth 20 lakhs vicious Himachal pardesh Nadaun District Hamirpur
(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)
PTB Big Crime न्यूज़ हिमाचल प्रदेश / नादौन : पिस्तौल की नोक पर जलशक्ति विभाग के कर्मियों को बंधक बनाकर नकाबपोश युवकों ने नादौन क्षेत्र के दो स्थानों पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, हालाँकि एक स्थल पर चोरी न कर पाने के बाद दूसरे स्थल पर धावा बोलकर लाखों का सामान चुराकर ये शतिर फरार हो गए /
. .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 11 बजे औद्योगिक क्षेत्र कोहला गांव में ब्यास नदी किनारे स्थित विभाग के पंप हाउस पर पांच नकाबपोश आए और दरवाजे को तोड़कर यहां सो रहे विभाग के कर्मी प्रदीप और रामदास के कमरे में घुस गए / अंदर घुसते ही उन्होंने दोनों के सिर पर पिस्तौल तान दिया और बिस्तर की चादर को फाड़ कर उनके हाथ-पांव बांध दिए /
.इसके बाद उन्होंने दोनों की जमकर पिटाई की और दूसरे कमरे में चोरी करने घुस गए / इसी बीच प्रदीप मौका पाकर गांव की ओर भागा / शोर मच जाने के डर से आरोपी भी बिना चोरी किए वहां से भाग गए / इसके बाद दूसरी वारदात में चोरों ने रात को ही गौना के निकट कोठारली गांव में सड़क किनारे स्थित पंपहाउस पर धावा बोल दिया /
.
यहां सो रहे कर्मचारियों नरेश व सरवन ने बताया कि रात करीब एक बजे चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और उनके कमरे का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसते ही पिस्तौल तान दी / सरवन कुमार ने बताया कि शातिरों ने दोनों के हाथ पैर बांध दिए तथा पिटाई आरंभ कर दी / चोरों ने उनके मोबाइल तोड़ दिए और उनके पैसे भी लूट लिए / इसके साथ ही उन्होंने स्टोर रूम में रखी मशीनों और केवल आदि को गाड़ी में भरा और मौके से फरार हो गए /
.इस सामान की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है / कर्मियों के अनुसार चोरों ने मुखोटे लगाए थे और खुखरी व पिस्तौल आदि हथियारों से लैस थे / बता दें कि कोहला गांव में स्थित पंप हाउस पर पांच अप्रैल को भी चोरों ने केबल व मशीन आदि सहित अन्य सामान चुराया था, जो कि करीब 15 लाख रुपए से भी अधिक का था /
.विभाग के अनुसार दोनों ही स्थलों से करीब 40 लाख का सामान दो दिनों में लूटा गया है / मौका पर पहुंचे एसपी हमीरपुर डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और शीघ्र ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा / फ़िलहाल इस खबर के बाद पुरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है /
.
हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,
साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें
vampires looted after taking hostages vandalized two people carrying pistols and carrying goods worth 20 lakhs vicious Himachal pardesh Nadaun District Hamirpur