PTB News

Latest news
जालंधर, एक दिन पहले जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा की सुरक्षा सरकार ने ली वापिस, आज खासम खास को ... सेंट सोल्जर ग्रुप के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोशन, आईवी वर्ल्ड स्कूल की ओर से सभी मेधावी छात्रों को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार ... पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर के कॉमर्स क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के लिए सम्मान समारोह का आ... बड़ी ख़बर, पाकिस्तान ने छोड़ा BSF जवान, गलती से बॉर्डर पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने था पकड़ा, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98% अंक लेकर रहे प्रथम, इनोसेंट हार्ट्स में दसवीं की परीक्षा में लाइशा सारंगल व रिजुल मित्तल 98 % अंक लेकर रहे प्रथम : 27 वि... जालंधर सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी पंजाब सरकार ने ली वापिस, इस मामले में पुलिस क... आईवी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में रचाई सफलता की नई इबारत, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों का सी.बी.एस.ई 12वीं कक्षा का शानदार परिणाम : तृषा अरोड़ा ने 99% अंक...
Translate

जालंधर की इस Immigration पर दर्ज की पुलिस ने FIR, कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे करीब 14.76 लाख रूपये,

Police registered FIR on Jalandhar's Chinnamastika Consultant Jalandhar Allegations of cheating of Rs 14.76 lakh in the name of sending the couple to Canada Jalandhar

Police registered FIR on Jalandhar’s Chinnamastika Consultant Jalandhar Allegations of cheating of Rs 14.76 lakh in the name of sending the couple to Canada Jalandhar

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Crime न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : कनाडा जाने की चाह जालंधर के एक दंपती को इस तरह लाचार कर दिया कि एक धोखेबाज ट्रैवल एजेंट के चक्कर में आकर ब्याज पर लिए पैसों की वजह से आज वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं / कनाडा जाने के चककर में वह उक्त आरोपी ट्रैवल एजेंट को करीब 14.76 लाख रूपये लुटा बैठे /

.

.

दरसअल मामला जालंधर के नकोदर रोड के साथ लगते देओल नगर के रहने वाले करनजीत सिंह पीड़ित से जुड़ा हुआ और उन्होंने पुलिस में दी शिकयत में बताया कि कनाडा जाने के लिए वह जालंधर के पॉश इलाके में स्थित छिन्नमस्तिका कॉउंसलटैंट के ऑफिस में गए तो वहां उनकी मुलाकात चेतन पराशर से हुई / चेतन पराशर ने उनको कनाडा एंबेसी में अच्छा खासा लिंक होने का कहकर अपनी बातों में ले लिया और उसपर विश्वाश करते हुए उन्होंने उसको पहले एक लाख रूपये एडवांस और अपना व पत्नी जैफरीन कौर का पासपोर्ट उसे दे दिया /

Police registered FIR on Jalandhar's Chinnamastika Consultant Jalandhar Allegations of cheating of Rs 14.76 lakh in the name of sending the couple to Canada Jalandhar
जालंधर की इस Immigration पर दर्ज की पुलिस ने FIR, कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे करीब 14.76 लाख रूपये,

इस दौरान उनका कुल सौदा 22 लाख में तय हुआ / कुछ दिन बाद चेतन ने कहा कि उनका वीजा आ गया है और उन्हें दिल्ली बुलाकर उसने वीजा की कॉपी दिखाई, लेकिन उनको पासपोर्ट देने से साफ मना कर दिया, लेकिन उसने इस दौरान यह कहा कि अब वह उनको पहले सारे पैसे दें तभी उनको पासपोर्ट मिलेगा / करनजीत ने शिकायत में यह भी बताया कि उसके माता-पिता बीमार होने की वजह से रुपए इकट्‌ठा करने में थोड़ी देरी हो रही थी लेकिन उन्होंने भारी ब्याज पर पैसे इकट्ठे किये और चेतन को दे दिए /

.

जब उन्होंने चेतन को पैसे दे दिए तो उसने अजीबो गरीब बहाना बना कर उनको यह कह दिया कि उनके पासपोर्ट गुम हो गए हैं, जिसको उसने पासपोर्ट दिए थे और वह कहीं भाग गया है / उसके बाद उनको चेतन ने ही नए पासपोर्ट बनाने की सलाह दी, फिर उन्होंने नए पासपोर्ट बनाए और उन्हें मुंबई भेज दिया गया / वह अमृतसर से मुंबई पहुंचे और एक हफ्ते होटल में ही रहे / इस दौरान जब इसका कोई आदमी वहां नहीं पहुंचा तो परेशान होकर वह दुबारा अपने जालंधर घर में लौट आए /

.

करनदीप ने कहा कि वह इस दौरान इतना परेशान हो गए थे, क्योंकि उनके घर में माता-पिता बीमार थे और और उनकी देखभाल करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था और वह बार बार चेतन से सम्पर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन इस दौरान ना तो चेतन का कुछ पता चला और ना ही उनके पासपोर्ट का, फिर उन्होंने जब दुबारा चेतन से सम्पर्क किया तो उन्होंने सीधे उससे अपने पैसे वापिस मांगे / पीड़ित दंपति इतने मजबूर हो गए थे कि इस वजह अपने घर जाने की बजाए अपने ही किसी रिश्तेदार के घर पर जाकर समय बिता रहे थे, उनका कहना था कि जिनसे उन्होंने पैसे उधर लिए हैं वह अब उनसे अपने पैसे मांग रहे हैं, ऐसे में वह जाएँ तो जाएँ कहाँ,

Police registered FIR on Jalandhar's Chinnamastika Consultant Jalandhar Allegations of cheating of Rs 14.76 lakh in the name of sending the couple to Canada Jalandhar
जालंधर की इस Immigration पर दर्ज की पुलिस ने FIR, कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे करीब 14.76 लाख रूपये,

जब वह थक कर हार गए तो उन्होंने इस संबंध में स्थानीय पुलिस में उक्त ट्रैवल एजेंट चेतन और छिन्नमस्तिका ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शिकयत दी / जिसके बाद जालंधर की Additional Deputy Commissioner of पुलिस वत्सला गुप्ता ने इस मामले की जांच शुरू की और जाँच के बाद चेतन पराशर जोकि माडल टाउन स्थित छिन्नमस्तिका ओवरसीज इमीग्रेशन ऑफिस में 2017 से 2020 तक काम करता रहा है को दोषी पाया / इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि पुरानी जांच में शामिल हुए चेतन पराशर ने खुद कबूला है उसने कि करनदीप से 14.76 लाख रुपए लिए थे / जांच में यह भी सामने आया कि चेतन ने करनदीप व उसकी पत्नी जैफरीन का वीजा लगाने के लिए नई दिल्ली वजीराबाद के अल सफर टूर एंड ट्रैवल्स के अब्दुल को दे दिया था /

.

.

फ़िलहाल पुलिस ने इस जाँच के बाद उक्त आरोपी चेतन पराशर निवासी मोहाली और अब्दुल निवासी दिल्ली के खिलाफ पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के अधीन धारा 13 और IPC 1860 के अधीन 420 का केस दर्ज कर लिया है / वहीं अब पुलिस ने जब इस मामले में छिन्नमस्तिका ट्रैवल एजेंसी पर लगे आरोपों के बारे में केस दर्ज कर लिया है तो कुछ अधिकारी अब इस मामले में जाँच की बात भी कह रहे हैं /

.

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें

Police registered FIR on Jalandhar’s Chinnamastika Consultant Jalandhar Allegations of cheating of Rs 14.76 lakh in the name of sending the couple to Canada Jalandhar

Latest News