PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी में ईशा फाउंडेशन की सुश्री निकिता दत्ता और सुश्री नायला अरोड़ा द्वारा “सेव सॉयल” पर अपने विचार किये पेश,

Ms Nikita Dutta and Ms Nayla Arora of Isha Foundation presenting their views on Save Soil at Sant Baba Bhag Singh University Adampur Punjab

PTB News शिक्षा : आदरणीय संत बाबा दिलावर सिंह जी (ब्रह्म जी) के आशीर्वाद से और हमारे आदरणीय कुलाधिपति संत बाबा सरवन सिंह जी के सौहार्दपूर्ण समर्थन के साथ, आदरणीय कुलपति महोदय, प्रो (डॉ.) धर्मजीत सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन में।, सीएसए विभाग के संकाय सदस्यों और छात्रों ने आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में 09-मई-2022 को ईशा फाउंडेशन की सुश्री निकिता दत्ता और सुश्री नायला अरोड़ा द्वारा “सेव सॉयल” पर एक अतिथि व्याख्यान का सफलतापूर्वक आयोजन किया है।

सुश्री निकिता दत्ता ने मानव संसाधन में एमबीए किया है जबकि; सुश्री नायला अरोड़ा ने पंजाब विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की और वे पिछले आठ वर्षों से ईशा फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं। सत्र की शुरुआत मानवता पर उनके संस्थापक के सुंदर संदेश के साथ हुई और हम अपनी वर्तमान और अगली पीढ़ी को प्रदूषण के दुष्प्रभावों से कैसे बचाएंगे। उसके बाद प्रमुख वक्ताओं ने दुनिया के विभिन्न देशों में दिन-ब-दिन मिट्टी के क्षरण के आंकड़ों का प्रदर्शन किया।

उन्होंने मिट्टी को कैसे बचाया जाए, इससे संबंधित बहुमूल्य जानकारी साझा की। उन्होंने छात्रों को प्रदूषित मिट्टी के बुरे प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने और मिट्टी को बचाने में सक्षम होने के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न देशों में अपने 30,000 किलोमीटर के मिशन के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा, उन्होंने छात्रों का पंजीकरण किया और छात्रों को उन विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया जो वे मिट्टी को बचाने के लिए आयोजित करने जा रहे हैं ताकि छात्र इसमें भाग ले सकें।

व्याख्यान के दौरान बीसीए और बीएससी (आईटी) और बीएससी (एएम) 6 वें सेमेस्टर और एमसीए द्वितीय सेमेस्टर के छात्र उपस्थित थे। 110 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के समन्वयक डॉ सौरभ शर्मा थे, श्री कमल कुमार, एर. हरजीत कौर, ई. श्वेता माहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय धीर (निदेशक, आईक्यूएसी सेल) ने दिया।

Latest News