PTB News

Latest news
जालंधर के जिलाधीश डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जनता से की अपील, बड़ी ख़बर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दावा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने सेंचुरीदार मेजर पवन कुमार की मृत्यु पर व्यक्त किया ... जालंधर के जिलाधीश व पुलिस कमिश्नर ने लिया मौजूदा हालात के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों का जायजा, जनता ... 2 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, फोन करके लगाई भारत से शांति की गुहार, हिमाचल के चिंतपूर्णी में भी गिरा पाकिस्तान का रॉकेट, धमाका सुन घरों से बाहर निकले लोग, सुबह-सुबह धमाकों से गूंजा जालंधर शहर, दिन में पहली बार हुआ हमला, जालंधर में जारी हुआ रेड अलर्ट, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब के किसानों ने लिया बड़ा फैसला, फिरोजपुर में घर पर गिरा ड्रोन, महिला से 3 झुलसे, , कहां-कहां सुनाई दी धमाकों की आवाज, पाकिस्तान ने फिर किया जम्मू, पठानकोट और फिरोजपुर पर ड्रोन से हमला, आर्मी ने आसमान में ही किये ध्वस्त...
Translate

Indian Railway ने दिया India-Australia World Cup Final मैच से पहले फैंस को बड़ा तोहफा,

india-australia-world-cup-final-2023-indian-railway-will-run-special-train-form-ahmedabad-to-new-delhi-after-wc-final

PTB News “Sports” : वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। फैंस भी पूरी तैयारी कर चुके हैं और मैच का टिकट लेकर अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे ने भी क्रिकेट फैंस की सुविधा के लिए एक खास ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलेगी। भारतीय रेलवे ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया “भारतीय रेलवे आज दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा।

.

मैच के बाद ट्रेन फिर 2:30 बजे अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना होगी, ऐसी ही तीन ट्रेनें मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाई जा रही हैं। इस मैच के लिए अहमदाबाद में होटल के दाम भी बढ़ गए हैं। इस विश्व कप में दूसरी बार ऐसा हो रहा है। इससे पहले अहमदाबाद में इस तरह का माहौल 14 अक्तूबर को भारत पाकिस्तान के लिए बना था। इस मैच को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस अहमदाबाद पहुंचे थे और होटल का किराया आसमान छू रहा था।

.

.

अब फाइनल के लिए एक बार अहमदाबाद में फैंस का जमावड़ा लगने वाला है। भारतीय फैंस अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। जैसे ही भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया, स्थिति और खराब हो गई। अहमदाबाद में होटल की कीमतें छूने लगीं। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें आसानी से टिकट मिल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। कुछ फैंस ने तो टूर्नामेंट के शेड्यूल के एलान के बाद से ही टिकट बुक कर ली थी। तब तो यह भी तय नहीं था कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं।

.

वहीं, कुछ फैंस ने बीसीसीआई द्वारा फाइनल का टिकट जारी करने के बाद अहमदाबाद के लिए प्लान बनाया। हालांकि, उनके लिए अहमदाबाद में रुकना एक कठिन चुनौती बन गया है, क्योंकि कुछ अच्छे होटल के कमरों का किराया 24,000 रुपये प्रति रात से बढ़कर 2,15,000 रुपये प्रति रात हो गया है। एक सामान्य से होटल के कमरे का एक रात का किराया 10,000 रुपये तक पहुंच गया है। चार और पांच स्टार सितारों की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है। इस तरह का कुछ हाल 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले देखने को मिला था जब होटल के कमरों का किराया और टिकट की कीमतें बढ़ गई थीं।

.

.

कुछ बड़े ट्रैवल होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर जिस बेसब्री के साथ भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले होटल ढूंढे गए थे, उसी बेसब्री से अब फैंस फाइनल से पहले रहने का ठिकाना ढूंढ रहे हैं। फाइनल मैच के लिए फ्लाइट की कीमतों में भी वृद्धि देखी गई है। गूगल फ्लाइट डेटा के मुताबिक, अहमदाबाद के लिए राउंड-ट्रिप फ्लाइट टिकटों की कीमत में 200% से 300% की वृद्धि देखी गई है। 18 नवंबर यानी विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट टिकट अब 15,000 रुपये से अधिक की हो गई है। फैंस के लिए रहने का ठिकाना और फ्लाइट के लिए टिकट बुक करना एक कठिन चुनौती बन गया है। विश्व कप फाइनल की वजह से फैंस को फ्लाइट की लागत में इजाफा और अत्यधिक होटल टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है।

.

Latest News

Latest News