PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने समाज को फेस पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर मतदान जागरूक... के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश, एच.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बढ़ाई कॉलेज की शान, डेवी यूनिवर्सिटी में "शिंदा शिंदा नो पापा" की स्टार कास्ट ने किया बच्चों का मनोरंजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਵੋਕ (ਪ੍ਰਿੰਟਿਗ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ) ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਰਿਹਾ, अमृतपाल सिंह के बाद शिवसेना नेता की हत्या करने वाले आरोपी संदीप सिंह ने भी किया जेल से लोकसभा चुनाव ... लोकसभा चुनाव 2024 : ‘मुझे की गई शराब ऑफर, कार्यकर्ताओं ने मेरे रूम में की गंदी हरकतें, इस्तीफा देने ... बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री को लगा बड़ा झटका, करीबी ने थामा आप पार्टी का दामन, CM मान ने जॉइंन कर... मसाला कंपनियों का सेहत से खिलवाड़ जारी, देश भर में चल रहीं कई नकली मसाला फैक्ट्रियां, लकड़ी के बुराद... पंजाब : DGP गौरव यादव को मिली बड़ी राहत, जाने पूरा मामला,
Translate

अमरनाथ यात्रा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों का पहला जत्था रवाना,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

Amarnath Yatra commences, first batch of passengers passes through tight security

कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर हमला ना करने का दिया आश्वासन, (पढ़ें ओर देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Exclusive Story न्यूज़ जम्मू-कश्मीर / राजौरी (रिपोर्टर) अनिल भरद्वाज : अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बुधवार की सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ / यात्रियों का ये पहला जत्था कश्मीर के दो आधार शिविरों बालटाल और पहलगाम से रवाना हुआ है / इस जत्थे में कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं /

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

ये यात्री दिन में कश्मीर के गांदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान, पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे / जिसके बाद ये तीर्थयात्री अगले दिन पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे / इससे तीर्थयात्रा की शुरूआत हो जाएगी / यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा जिस दिन रक्षा बंधन भी है /

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

जम्मू-कश्मीर के आईजी (सीआरपीएफ) ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं / हम आधुनिक तकनीक और गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही पिछले साल के मुकाबले इस साल सुरक्षा बढ़ाई गई है / हम किसी भी प्रकार के हमले के लिए तैयार हैं / वहीं, पहले जत्थे के यात्रियों ने कहा कि वो इस यात्रा को लेकर बेहद खुश हैं, उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं है /

amarnath-yatra-commences-first-batch-of-passengers-passes-through-tight-security
अमरनाथ यात्रा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों का पहला जत्था रवाना,

वहीं जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है / हिजबुल की तरफ से जारी ऑडियो क्लिप में उन्होंने श्रद्धालुओं पर हमला ना करने का आश्वासन दिया है /

[smartslider3 slider=15].

भले ही समुदाय विशेष के लोगों को आतंकी हमलों और हिंदू धर्म को हानि पहुंचाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है, लेकिन अमरनाथ यात्रा धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है / इस यात्रा से मुस्लिमों का गहरा नाता है, अमरनाथ गुफा की खोज का श्रेय एक गडरिये (बकरबाल) को दिया जाता है / बूटा मलिक नामक एक मुस्लिम गडरिया एक दिन भेड़- बकरियां चराते-चराते बहुत दूर निकल गया / बूटा स्वभाव से बहुत विनम्र और दयालु था /

[smartslider3 slider=17].

ऊपर पहाड़ पर उसकी भेंट एक साधु से हुई / साधु ने बूटा को एक कोयले से भरी एक कांगड़ी (हाथ सेकनेवाला) दिया / बूटा ने जब घर आकर उस कांगड़ी को देखा तो उसमें कोयले की जगह सोना भरा हुआ था / तब वह उस साधु को धन्यवाद करने पहुंचा /

[smartslider3 slider=18].

लेकिन वहां साधु नहीं मिले और एक गुफा दिखी / जब बूटा मलिक ने उस गुफा के अंदर जाकर देखा तो बर्फ से बना सफेद शिवलिंग चमक रहा था / उसने यह बात गांवालों को बताई और इस घटना के 3 साल बाद अमरनाथ की पहली यात्रा शुरू हुई / तभी से इस यात्रा का क्रम चल रहा है /

पढ़ें और शेयर करना ना भूलें

[smartslider3 slider=19].
Amarnath Yatra commences, first batch of passengers passes through tight security

Latest News