PTB News

Latest news
पंजाब के मुख्यमंत्री के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा HC के आदेश पर लगाई रोक, Zomato को फिर लगा बड़ा झटका, 2 करोड़ का भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें किसको और क्यों? भारी बारिश से फिर जलथल हुआ UAE, स्कूल-दफ्तर से लेकर फ्लाइटें भी हुई रद्द, सरकार ने जारी किये यह आदेश... पंजाब में शिक्षा विभाग का बड़ा Action, 10 स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज को किया Suspend, बड़ी ख़बर : कभी भी छोड़ा जा सकता है इस डैम से पानी, लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने की दी गई सलाह, पंजाब : मर चुके आरोपी की हाईकोर्ट में वकील ने दायर की जमानत याचिका, हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश भी ... के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम,
Translate

जालंधर में हुई 36 लाख की चोरी ने फैलाई शहर में सनसनी, चौकी इंचार्ज सहित स्कूल मालिक पर भी दर्ज हुई FIR,

FIR including serious sections registered on outpost in-charge in case of 36 lakhs in Jalandhar Aam Aadmi Party aap leader

स्कूल मालिक फ़ोन स्विच ऑफ कर हुआ अंडरग्राउंड, सूत्र:-, वहीं मामले ने जालंधर जिले की राजनीति में पकड़ा तूल,

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर में बीते महीने से एक मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है, इस मामले में पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा 36 लाख गबन करने के मामले में तूल पकड़ लिया है और यह मुद्दा अब धीरे-धीरे राजनितिक रूप लेने लगा है /

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजर करने के बाद जालंधर के एक बड़े नेता जी मामले को दबाने में लगे हुआ हैं, क्योंकि पता चला है कि इस नेता के बहुत ही करीबी रिश्तेदार इस फ्राड में शामिल है।

यही नहीं मीडिया सूत्रों का कहना है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ रामा मंडी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस FIR के मुताबिक चौकी इंचार्ज के खिलाफ धारा 166, 406 के साथ अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं / पता चला है कि चौकी इंचार्ज के साथ-साथ British Olivia के मालिक के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है, क्योंकि उन्होंने FIR दर्ज करवाते समय पुलिस को गुमराह किया था कि उनका सिर्फ 9 लाख के करीब ही चोरी हुआ है /

जबकि चोरी करने वाले चोर ने इस मामले में कुल रकम 35 लाख रूपये बताई थी, वहीं पुलिस ने भी कुल रकम व खरीदे हुए सामान को बरादम कर लिया था जिससे साबित हुआ की रकम का टोटल 35 लाख के करीब बनता है / वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज को पहले CIA में रखा गया था, लेकिन एक बड़े नेता के रिश्तेदार के इस मामले में नाम आने के बाद चौकी इंचार्ज को छोड़ दिया गया है।

आपको यह भी बता दें कि कुछ दिनों पहले जालंधर के एक नामी स्कूल से 36 लाख रुपए का कैश चोरी हो गया था / वह चोरी एक बिजली मकैनिक ने ही की थी / चोरी हुई सारी रकम ब्लैक की थी, जिसका पता चौकी इंचार्ज को जांच में लग चूका था / इसी बात का फायदा लेने के लिए उस समय के मौजूद चौकी इंचार्ज ने चोर को ट्रेस करने के लिए दिन-रात एक कर दिया और चोर पकड़ा गया /

इस मामले में आरोपी से जब पूछताछ कि गई तो पता लगा कि उसने करीब 4 लाख रुपए के गहने और अन्य सामान खरीद लिया, जबकि बाकी का कैश उसके पास ही है /चौकी इंचार्ज को यह भी पता था कि 36 लाख में से सिर्फ 8 लाख वाइट मनी है / थाना प्रभारी ने वह 8 लाख बरामद कर लिया, जबकि जिस 4 लाख का सामान खरीदा था वह भी रिकवर करके बरामदगी में दिखा दिया गया /

चौकी इंचार्ज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज के साथ मिल कर बाकी के 24 लाख रूपये डकार लिए, लेकिन यह बात ज्यादा समय तक पुलिस अधिकारियों से नहीं छिप सकी / जैसे ही अधिकारियों को चौकी इंचार्ज की इस करतूत के बारे में पता लगा तो चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर कर दिया गया / इस मामले को गंभीरता से जानने के लिए उच्च अधिकारियों ने

उस चोर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल लिया कि वह चोरी के 32 लाख रुपए चौकी इंचार्ज को दे चुका है, जबकि चोरी के 4 लाख का जो सामान खरीदा था वह भी पुलिस के पास ही है / यही नहीं अब आशंका जताई जा रही है कि अगर यह मामला खुल कर सामने आया तो जालंधर पुलिस के कई बड़े अधिकारियों के साथ-साथ मौजूदा सरकार की पार्टी के बड़े नेताओं की पोल भी खुल सकती है / आपको यह भी बता दें कि शाम से ही British Olivia स्कूल के मालिक विजय मैनी से जब PTB News ने संपर्क करने की कई बार कोशिश की तो उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि विजय मैनी फ़ोन स्विच ऑफ़ कर अंडरग्राउंड हो चुके हैं /

Latest News

Latest News