जालंधर पूर्व पार्षद विक्की कालिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पूर्व विधायक सहित सहित कितनों पर दर्ज FIR, यह लगी IPC की धारा,
PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : कांग्रेस के पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की द्वारा बीते दिन की गई आत्महत्या के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है / मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुशील कालिया विक्की के सुसाइड नोट के आधार पर बीजेपी के पूर्व विधायक के.डी. भंडारी, राज कुमार शर्मा व अन्यों के खिलाफ IPC की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है /
आपको यह भी बता दें कि बीते दिन यानि शनिवार को शाम के समय पूर्व पार्षद सुशील कालिया विक्की ने जहरीली वस्तु निगल कर आत्महत्या कर ली थी / इसके बाद उनका सुसाइड नोट भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने पूर्व विधायक के.डी. भंडारी सहित, राजकुमार उनकी पत्नी अंजू, आकाश शर्मा, जतिंद्र चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा निवासी शिव नगर, राजन शारजा उनकी बेटी कृतिका, अश्विनी, विनोद सभी निवासी भगत सिंह कालोनी, राकेश मल्होत्रा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया और जय महेंद्रू के नाम लिख आत्महत्या के लिए मजबूर करने के संगीन आरोप लगाए थे / आपको यह भी बता दें कि इलाज के दौरान सुशिल कालिया विक्की की मौत हो जाने के बाद से ही परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का दबाब बनाया जा रहा था /
इस मामले में मीडिया के बंधुओं से बातचीत करते हुए ADCP सिटी 1 बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि सुशील कालिया ने आत्महत्या के दौरान जो सुसाइड नोट छोड़ा था, उसमें जो भी नाम लिखे गए थे / उन सब पर मामला दर्ज किया गया है / आपको बता दे की सुसाइड नोट में सुशील कालिया ने भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी का नाम भी लिखा गया था / जानकारी अनुसार के डी भंडारी व सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी भी हो सकती है /
आपको बताया जा रहा है कि मृतक के भाई राजेश कालिया के ब्यानों पर यह कार्रवाई की गई है / वहीं दूसरी ओर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केस दर्ज होने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी फ़रार बताए जा रहे है, क्योंकि विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में केडी भंडारी का नाम भी लिखा था / फिलहाल इस मामले में पुलिस ने पर्चा दर्ज कर किसी की गिरफ़्तारी नहीं की है / अब देखना होगा कब तक पुलिस कमिश्नरेट के उच्च अधिकारी इस लोगो को कब तक गिरफ्तार करते हैं /