फगवाड़ा में हुए भयानक सड़क हादसे में फोटोग्राफरी का काम करने वाले युवकों की हुई दर्दनाक मौत,
PTB Big Accident न्यूज़ फगवाड़ा : फगवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है / जहां सुबह के समय होशियारपुर सड़क मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हो जाने से 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इस भयानक हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए /
जानकारी के अनुसार होशियारपुर रोड़ पर एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई / कार में 4 युवक सवार थे / इस हादसे में चारों कार में बुरी तरह से फंस गए / युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद कार में से निकाला गया / इस दौरान 2 की मौत हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई दा रही है /
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को सिविल अस्पताल फगवाड़ा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया / इसके अलावा मृतकों के शव फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में रखे गए हैं / जानकारी के अनुसार चारों युवक फोटोग्राफी का काम करते हैं / इनके अलावा वह बठिंडा और बरनाला के रहने वाले बताए जा रहे हैं /