PTB News “शिक्षा” : वासल एजुकेशन के मार्गदर्शन में संचालित आईवी वर्ल्ड स्कूल ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। नीट 2025 के परिणामों में स्कूल के मेधावी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हरगुन बंगा ने 570 अंक प्राप्त कर 99.74 पर्सेंटाइल और AIR 5355 प्राप्त कर शीर्ष रैंक हासिल करने वाले होनहार विद्यार्थियों में अपना नाम दर्ज कराया। वहीं हिमांशु गुप्ता ने 516 अंकों के साथ 98.37 पर्सेंटाइल व
. .AIR 35673 हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कृष्णा वर्मा ने 420 अंक अर्जित कर 92.08 पर्सेंटाइल व AIR 174852 प्राप्त कर सराहनीय प्रदर्शन किया। इस विशेष अवसर पर अभिभावकों ने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि की यात्रा को पूर्ण रूप देने में का श्रेय छात्रों की कठिन मेहनत, विद्यालय के समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन और आईवी वर्ल्ड स्कूल के सुदृढ़ शैक्षणिक वातावरण को जाता है, जो हर विद्यार्थी को उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करता है।
.विद्यालय के अध्यक्ष के. के. वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल, सीईओ राघव वासल एवं निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल ने छात्रों व उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि आईवी वर्ल्ड स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण और निरंतर नवाचार की सोच का प्रमाण भी है। उन्होंने यह भी कहा किआईवी वर्ल्ड स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है और हर छात्र की क्षमता को निखारने हेतु उत्कृष्ट संसाधन व मार्गदर्शन उपलब्ध कराता रहेगा।
. .