PTB Political न्यूज़ चंडीगढ़ : पंजाब में खुद को पंथक पार्टी का दर्जा देने वाली अकाली दल ने बैसाखी के अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं।
..
लोकसभा सीट के उम्मीदवार का नाम: —
गुरदासपुर : डॉ. दलजीत सिंह चीमा
अमृतसर : अनिल जोशी
श्री आनंदपुर साहिब : प्रेम सिंह चंदूमाजरा
फतेहगढ़ साहिब : बिक्रमजीत सिंह खालसा
फरीदकोट : राजविंदर सिंह
संगरूर : इकबाल सिंह झूंदा
पटियाला : एनके शर्मा
बठिंडा लोकसभा सीट को अकाली दल ने होल्ड पर रखा है। यहां से लगातार 3 बार हरसिमरत कौर बादल लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। पहली लिस्ट में हरसिमरत कौर बादल का नाम तय माना जा रहा था। हालांकि फिलहाल पार्टी ने उनके नाम का ऐलान नहीं किया है।
.अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल फिलहाल फिरोजपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पहली लिस्ट में फिरोजपुर सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया गया है। चर्चा है कि पार्टी यहां किसी अन्य चेहरे को उतार सकती है।
. ..