PTB Big न्यूज़ लुधियाना : पंजाब में लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास तानिश गोयल की कोर्ट में पेश किया गया। सांसद ने कुछ दिन पहले नगर निगम के ऑफिस को ताला लगाया था। जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।
..
इसके बाद बिट्टू ने इस केस में मंगलवार को गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। जिसके बाद भारी संख्या में समर्थक डीसी ऑफिस के बाहर आ गए। उनके साथ पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को भी हिरासत में लिया गया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश को लेकर उनके बीच धक्कामुक्की हुई। जिसमें पुलिसकर्मियों की पगड़ियां तक उतर गईं।
. .इस दौरान पुलिस ने सांसद रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू और पूर्व विधायक संजय तलवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। सांसद बिट्टू ने कहा कि AAP सरकार कांग्रेस को दबाना चाहती है, लेकिन कांग्रेसी जालिम सरकार के अत्याचार से घबराने वाले नहीं हैं। यदि सरकार झूठे पर्चे करके जेल भेजना चाहती है तो वह डरने वाले नहीं हैं। बिट्टू के मुताबिक, आने वाले लोकसभा चुनाव में लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को सबक सिखा देंगे।
. .