PTB News

Latest news
जालंधर, ED की बड़ी करवाई , 30 पासपोर्ट-डिजिटल डिवाइस भी हुए बरामद, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ...
Translate

फ्रिज का फटा कंप्रेसर, ब्लास्ट के बाद लगी आग, माता-पिता झुलसे, 3 साल का बच्चा जला जिंदा,

solan-nalagarh-himachal-pardesh-home-refrigerator-compressor-blast-child-burnt-alive-big-news

.

PTB Big न्यूज़ नालागढ़ : हिमाचल के नालागढ़ में फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट हो गया। इससे घर में आग लग गई। इस आग में कमरे में सो रहा 3 साल का बच्चा जिंदा जल गया, जबकि उसके माता-पिता झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां से बच्चे के पिता को गंभीर अवस्था में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में रेफर किया गया है।

.

.

जबकि मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामला देर रात को नालागढ़ के दभोटा गांव में सामने आया है। जानकारी के अनुसार दभोटा गांव में सतनाम सिंह पत्नी पूजा और 3 वर्षीय बेटे वेहान के साथ सो रहे थे। साथ के दूसरे कमरे में परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। साढ़े 11 बजे अचानक धमाके के बाद कमरे में आग लग गई।

.

.

आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। सो रहे सतनाम सिंह जब तक कुछ समझ पाते आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। सतनाम सिंह, पत्नी पूजा और वेहान आग में ही फंस गए। इस दौरान वेहान की जिंदा जलने से मौत हो गई। कंप्रेसर फ्रिज के बैक साइड में लगा होता है।

.

.

इसमें एक पम्प होता है और उसमें एक मोटर लगी होती है। ये मोटर पम्प के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल में भेजती है, जिससे गैस ठंडी होती है। फ्रिज के लगातार चलने से पिछला भाग गर्म होने लगता है और कॉइल्स सिकुड़ने लगती हैं। ऐसे में गैसे के रास्ते में बाधा पड़ती है और प्रेशर बढ़ जाता है। फिर ये विस्फोट का रूप ले लेती है।

.

Latest News