PTB Big Political न्यूज़ कोटकपूरा : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सादगी इन दिनों सियासी गलियारे में चढ्क का विषय बनी हुई है / जिसकी वजह से सीएम चन्नी लोगों के पसंदीदा नेता बनते जा रहे हैं / आज ऐसा ही सादगी भरा चेहरा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का उस समय देखने को मिला
जब कोटकपूरा में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने हेलीपैड के नजदीक मौजूद लोगों से मुलाकात करनी शुरूकर दी / इसी दौरान मुख्यमंत्री चन्नी को एक शक्श ने पंजाबी जूती तोहफे के रुप में उनको भेंट कर दी / फिर क्या था मुख्यमंत्री चन्नी ने भी उक्त नौजवान से पंजाबी जूती को उसके हाथ से स्वीकार करते हुए
अपने मस्तक से लगाकर सत्कार सहित स्वीकार कर लिया / इसके बाद मुख्यमंत्री चन्नी ने उक्त नौजवान को गले से लगाया और नौजवान के कहने पर सेल्फी भी ली / मुख्यमंत्री चन्नी के इस अंदाज की अब हर तरफ चर्चा हो रही है /