PTB News

Latest news
Online सट्टेबाजी और गेमिंग करने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार का बड़ा कदम, पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन जालंधर में श्रद्धा और कृतज्ञता के साथ मात-पिता दिवस मनाया गया, इनोसेंट हार्ट्स ने "इंटरव्यू स्किल्स व पर्सनैलिटी डेवलपमेंट" पर आयोजित की वर्कशॉप, सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा चारवी कपूर ने राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया ग्रुप का नाम, आम आदमीं पार्टी के सांसद हरभजन सिंह ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल, हिमाचल के मुख्यमंत्री ने की पंजाब के मुख्यमंत्री से फोन पर बात, HRTC बसों को लेकर CM पंजाब ने कही बड़... जालंधर, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन की जॉइनिंग के दौरान डिप्टी मेयर ने व्यक्ति को पकड़ा, कहा-चोर... पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स को अभी करना होगा कई चुनौतियों का सामना, पंजाब में हिमाचल की सरकारी बस में हमलावरों ने की तोड़फोड़, बस सेवाएं बंद करने को लेकर यूनियन प्रधान ने... सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में मारी बाजी,
Translate

दुःखद ख़बर : टीचर ने फोड़ी छात्रा की आंख, खून बहने लगा तो आंख धुलवाकर भेजा घर, अस्पताल में करवाया गया भर्ती,

panipat-teacher-damaged-five-year-old-girl-student-eye-panipat-samalkha-haryana

.

PTB Sad न्यूज़ हरियाणा / पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक ट्यूशन टीचर ने 5 साल की छात्रा की जिंदगी में अंधेरा कर दिया। टीचर ने मासूम की आंख पर कॉपी मारी, जिससे उसकी आंख खराब हो गई। कॉपी लगने के बाद आंख से खून बहने लगा था। खून से आंख में इन्फेक्शन फैल गया। बाद में उसे दिखना बंद हो गया। एक माह से ज्यादा समय बच्ची के इलाज में लग गया।

.

.

इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में रामदीन ने बताया कि वह गांधी कॉलोनी, समालखा का रहने वाले हैं। उनकी 5 साल की पोती प्रीति कॉलोनी के ही एक स्कूल में पढ़ती है। उसका इसी साल मार्च में ही एडमिशन करवाया है। बताया कि स्कूल में परवीन नामक एक टीचर भी पढ़ाती है।

.

.

स्कूल के बाद प्रीति उससे ट्यूशन भी लेती थी। प्रीति के अलावा उसकी 7 वर्षीय बड़ी बहन भी उसी टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। 5 अप्रैल को दोनों बहनें ट्यूशन पढ़ने गई थीं। वहां टीचर प्रवीन ने गुस्से में प्रीति की आंख पर कॉपी मार दी। रामदीन का कहना है कि कॉपी लगने से प्रीति की आंख लहूलुहान हो गई। आंख से खून निकलते देखा तो टीचर ने आंख वहीं धुलवा दी, लेकिन बच्ची दर्द से कराह रही थी। जब वह घर आई तो उसने आपबीती बताई। आनन-फानन उसे अस्पताल ले गए।

.

.

वहां डॉक्टर ने आंख में इन्फेक्शन बताया और आंख खराब होने की बात कही। यह सुनकर बच्ची को रोहतक PGI ले गए, जहां कुछ दिन इलाज के दौरान आंख ठीक न होने की वजह से बच्ची को दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स में भी डॉक्टर उसकी आंख नहीं बचा पाए। इस बारे में जांच अधिकारी SI सुरेंद्र का कहना है कि मुकदमा 23 मई की देर रात दर्ज किया गया है। अभी इलेक्शन ड्यूटी पर चल रहे हैं। फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

.

.

Latest News