PTB News

Latest news
प्रसिद्ध पंजाबी कवि और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुरजीत पातर का निधन, गोल्डन टेंपल में नतमस्तक हुआ मूसेवाला का परिवार, छोटे भाई की भी दिखी झलक, ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਵਲੋਂ ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਖਾਲਸਾ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਜ਼ਿੰਮੇਵਾਰੀ पंजाब से बड़ी ख़बर : इंस्पेक्टर, ASI और 2 महिला कॉन्स्टेबल पर दर्ज हुई FIR, बड़ी वारदात : मां को मारी गोली, पत्नी की हथौड़े से की ह+त्या, तीन बच्चों को छत से फेंका, बाद में खुद ... जालंधर से दुःखद खबर, अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, हुई मौत, यौन शोषण मामले में घिरे बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला, एजीआई साप्ताहिक सब जूनियर क्रिकेट लीग केजरीवाल को किन छह शर्तों पर मिली 50 दिन बाद जमानत, जमानत के बावजदू नहीं कर सकेंगे कोई काम, जाने पूर... ਨੈਸ਼ਨਲ ਪਾਰਟੀਆਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਵਿਕਾਸ ਸਗੋਂ ਕੀਤਾ ਵਿਨਾਸ਼ : ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਕੇਪੀ
Translate

जालंधर, फिर विवादों में घिरा जालंधर का प्रसिद्ध अस्पताल, हमेशा इस अस्पताल में ही आखिर क्यों होती है बच्चों की मौतें,

pmg-hospital-jalandhar-owner-dr-harbir-madan-again-surrounded-in-controversies-family-members-created-ruckus-after-child-death

पीड़ित परिवार ने चौक में लगाया धरना, अस्पताल व प्रबंधक के खिलाफ क्यों नहीं होती करवाई? जालंधर सिविल सर्जन से पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर का विवादित अस्पताल जहां आये दिन बच्चों के मौत हो जाने के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन इन विवादों को तब विराम मिल जाता है। जब पीड़ित पक्ष के साथ अस्पताल प्रबंधक राजीनामा कर लेता है और पुलिस के हाथ बंध जाते हैं। लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि इस अस्पताल में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बावजूद ना तो जालंधर के सिविल सर्जन कोई बयान जारी करते हैं और ना ही कोई करवाई? आखिर क्यों FIR दर्ज होने से पहले ही अस्पताल प्रबंधक कैसे कर लेता है पीड़ित पक्ष के साथ सेटिंग?

.

.

हम बात कर रहे हैं जालंधर के कपूरथला सड़क मार्ग पर स्थित मंड कॉम्प्लेक्स में स्थित PMG Hospital की। जहां पीड़ित परिवार द्वारा बच्चे की मौत को लेकर देर रात काफी हंगामा किया गया। पीड़ित परिवार ने PMG Hospital Jalandhar व उनके डाक्टरों पर आरोप लगते हुए कहा कि बच्चे की मौत लापरवाही से किये गए इलाज के कारण हुई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने देर रात कपूरथला चौक जाम कर जमकर हंगामा किया। बच्चे की मौत के बाद कई संस्थाओं व लोग एकत्रित हो गए और PMG Hospital Jalandhar के खिलाफ सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया।

.

pmg-hospital-jalandhar-owner-dr-harbir-madan-again-surrounded-in-controversies-family-members-created-ruckus-after-child-death

.

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले एक परिवार के बच्चे को निमोनिया हो गया था। उसे इलाज के लिए PMG Hospital Jalandhar में भर्ती करवाया गया। पीड़ित पक्ष के मुताबिक इस दौरान बच्चा बिलकुल ठीक रहा, जिसके बाद परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डाक्टर ने खून चढ़ाने के लिए उन्हें कहा था। परिवार वालों का कहना है कि जबकि बच्चे को खून की जरूरत ही नहीं थी।

.

खून चढ़ाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद बच्चे की कुछ देर में ही मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम नितिन बताया जा रहा है। बच्चे की मौत के बाद भड़के परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सड़क पर धरना देकर पीड़ित पक्ष नारेबाजी करता रहा, लेकिन बाद में हंगामें की सुचना मिलते ही ACP सेंट्रल व स्थानीय थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए और आश्वासन के बाद धरना खत्म करवाया।

.

.

 

जब इस संबंध में देर रात PMG Hospital Jalandhar अस्पताल Dr Harbir Madaan से सम्पर्क करने की कोशिश की तो न तो उनसे सम्पर्क हो पाया और ना ही PMG Hospital Jalandhar के मौके पर मौजूद किसी स्टॉफ व अस्पताल के अन्य प्रबंधन खुद हंगामें का पता चलने के बावजूद भी ना तो मौके पर दिखाई दिए और ना ही अपना पक्ष रखने की कोशिश की।

Latest News

.

Latest News