PTB News

Latest news
एस.एस.एम.टी.आई की एक छात्रा आना को एचडीएफसी बैंक में जूनियर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली, ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਆਈ.ਟੀ ਦੇ ਪੀ.ਜੀ. ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਲਾਇਲਪੁਰ ਖਾਲਸਾ ਕਾਲਜ, ਜਲੰਧਰ ਵਿਖੇ "ਐਂਟਰਪ੍ਰੈਨਿਊਰੀਅਲ ਸਪਾਰਕ ... BJP के विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ पॉक्सो एक्ट में केस, गिरफ्तारी की भी लटकी तलवार, पंजाब से बड़ी ख़बर, SSF की गाडियों की खरीद की होगी जांच, विधायक की शिकायत पर गवर्नर ने दिए जाँच के आदे... PM मोदी ने चार नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अब 6 घंटे 40 मिनट में तय होगा दिल्ली का सफर, अमेरिका जाने वालों के लिए बुरी ख़बर, अब नहीं मिलेगा इन लोगों को वीजा, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, इनोसेंट हार्ट्स ने ए.सी.ई - वार्षिक चैंपियन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 में स्पोर्ट्स अचीवर्स को किया सम... सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया, पीसीएम एस.डी. महिला महाविद्यालय, जालंधर ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया, एच.एम.वी. की छात्राओं ने सीए परीक्षा पास की,
Translate

पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या का दर्ज हुआ मामला, FIR में पत्नी-बेटी और बहू का नाम भी शामिल,

punjab-ex-dgp-mohammed-mustafa-booked-for-son-akil-akhtar-murder-wife-daughter-and-daughter-in-law-name-also-add-in-fir

.

PTB Big न्यूज़ पंचकूला : पंजाब के पूर्व डीजीपी (मानवाधिकार) मोहम्मद मुस्तफा पर उनके बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला पंचकूला पुलिस ने दर्ज किया है। इस एफआईआर में मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधू के नाम भी शामिल हैं। मामला तब सामने आया जब अकील अख्तर के पड़ोसी शमसुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि

.

.

अकील की मौत स्वाभाविक नहीं बल्कि साजिश का परिणाम है। शिकायत में यह भी दावा किया गया कि अकील की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे और इस पूरे षड्यंत्र में रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं। शिकायत के आधार पर पंचकूला के मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ धारा 103(1) और 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष और साक्ष्य-आधारित जांच सुनिश्चित करने के लिए

.

punjab-ex-dgp-mohammed-mustafa-booked-for-son-akil-akhtar-murder-wife-daughter-and-daughter-in-law-name-also-add-in-fir

.

एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है, जो एसीपी रैंक के अधिकारी की निगरानी में काम करेगा। यह टीम सभी पहलुओं की गहराई और वैज्ञानिक ढंग से जांच करेगी। पंचकूला पुलिस ने दोहराया है कि जांच पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ की जाएगी ताकि कोई दोषी बच न सके और किसी निर्दोष को अनावश्यक परेशानी न हो। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और जांच प्रक्रिया पर विश्वास रखें। 

.

.

गौरतलब है कि 16 अक्तूबर की देर रात अकील अख्तर की पंचकूला स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज से हुई मौत बताया था। हालांकि, बाद में 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया, जिसमें अकील ने कहा था कि उसके परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। वीडियो में उसने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का भी खुलासा किया था। फिलहाल, पंचकूला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

.

Latest News