PTB News

Latest news
Pahalgam Attack के बाद PM मोदी द्वारा लिए गए 5 सख्त फैसलों के बाद, पाकिस्तान को दिया एक ओर बड़ा झटका, जालंधर, पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि Pahalgam Terror Attack के बाद PM मोदी ने पाकिस्तान की तरफ बिना हथियार चलाये कर दिया बड़ा हमला, अब टूट... Pahalgam Terror Attack के बाद पंजाब भर में अलर्ट जारी, मुख्यमंत्री मान व DGP गौरव यादव ने की विशेष म... Pahalgam Terror Attack को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री ने की कड़े शब्दों में निंदा, Pahalgam Terror हमले में शहीद हुए नेवी अफसर पत‍ि के शरीर से लिपटकर बिलख पड़ीं पत्‍नी, एक पल भी नहीं ... स्पीकर संधवां ने की पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में निंदा, हैवानों को मिले सख्त सजा, Pahalgam Terror Attack के बाद पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने की कड़े शब्दों में निंदा, एक बार फिर से बुरे फंसे बाबा रामदेव, हाईकोर्ट ने कहा शरबत पर बयान नहीं है माफी लायक, जाने पूरा मामला... Actor टाइगर श्रॉफ को मारने के लिए दी गई लाखों की सुपारी, FIR हुई दर्ज, पंजाब के व्यक्ति को किया पुलि...
Translate

वाह रे! चंडीगढ़ पुलिस के बफादार सिपाहियों, आखिर कार लगा ही दिया तुमने भी चंडीगढ़ पुलिस पर दाग़,

video-of-chandigarh-traffic-police-sharing-money-among-themselves-goes-viral-punjab

PTB Big Exclusive Video चंडीगढ़ : पंजाब की एक मात्र चंडीगढ़ पुलिस, जहां हर कोई नियम और कायदे के साथ ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए सफर करता है, लेकिन अगर कानून का पाठ पढ़ाने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो उसे आप क्या कहेंगे? यही नहीं लोगों का विश्वास भी इनसे उठ जाएगा। शायद ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही

.

.

एक वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन से चंडीगढ़ पुलिस का खौफ आने वाले समय में खत्म हो सकता है, उसका सबसे बड़ा कारण है Chandigarh Treffic Police के मुलाजिमों की Viral हो रही एक वीडियो, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि कैसे Video में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी शाम ढलते ही नाकों के दौरान इकट्ठी हुई कलेक्शन को बाँट रहे हैं।

.

.

बताया जा रहा है जो लगातार यह Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि जिस चंडीगढ़ पुलिस से लोग आज तक डरते आ रहे थे सिर्फ इसलिए क्योंकि वहां पर ट्रैफिक नियमों का पालन बखूबी रूप से सिर्फ इसलिए किया जाता है, ताकि चंडीगढ़ पुलिस किसी का चालान ना काट दे, जहां पर हर सिग्नल पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की तीसरी आँख यानि के CCTV कैमरा भी लगे रहते हैं।

.

.

लेकिन इस बार CCTV कैमरे के नीचे बैठे तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी का ही वीडियो बन गया। जिसमें यह तीनों मुलाजिम दिन में हुई कलेक्शन एक दूसरे के साथ बड़ी ईमानदारी के साथ बाँट रहे हैं। इस दौरान यह तीनों पुलिस मुलायम कुछ गुफ्तगू करते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिसमें सुनने में लग रहा है कि गाड़ी वाले ने कम पैसे दिए, उस गाड़ी वाले ने ज्यादा दिए, उससे तो कुछ और ज्यादा लिए जा सकते थे, मुझे तो डर था की कहीं वह फोटो ना खींच ले,

.

.

ऐसे कुछ शब्द हैं जो इस वीडियो में आपको सुनाई भी देंगे, लेकिन पीटीवी न्यूज़ इस वीडियो के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और यह कब का है कहां का है इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन नियम और कानून का पालन करने वाले ही अगर कानून की धज्जियां उड़ाने लगें तो शहर के लोग कानून का पालन क्या करेंगे? फिलहाल PTB News का कहना है कि कानून का पालन जरूर करें और नियमों का पालन करते हुए ही अपनी गाड़ी सफ़र करें।

Latest News