PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

जिलाधीश एवं डी.पी.आई की तरफ से 63वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों (अंडर-19) का किया गया भव्य उद्धघाटन,

grand-inauguration-63rd-national-school-games-surjeet-hockey-stadium

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ जालंधर : महिलाओं एवं पुरषों की 63वें राष्ट्रीय स्कूल खेल हॉकी (अंडर-19) आज पुरे उत्साह पूर्ण ढंग से शुरू हुआ जिसका उद्घाटन जिलाधीश जालन्धर श्री वरिंदर कुमार शर्मा एवं डी. पी .आई.(स्कूल) श्री रमजीत सिह की तरफ से सुरजीत हॉकी यादगार स्टेडियम बल्र्टन पार्क जालन्धर में किया गया /

जिलाधीश एवं डी. पी .आई. की तरफ से खेल के ध्वज को लहराने के उपरांत इन खेलो में हिस्सा लेने वाली टीमों द्वारा शानदार मार्च पोस्ट से सलामी ली गई /
इस अवसर पर जिलाधीश ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा युवा शक्ति को खेलो की तरफ प्रेरित करके उनको सही दिशा दी जा रही है/ उन्होने कहा कि यह खेले राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़िओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी / श्री शर्मा ने खेल हब के तौर पर पहचाने जाने वाले इस शहर को इन खेलों कीे मेजबानी करने पर शिक्षा विभाग को बधाई दी /

grand-inauguration-63rd-national-school-games-surjeet-hockey-stadium
श्री शर्मा ने इन खेलों के दौरान जिला प्रशाशन की तरफ से पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया गया / श्री शर्मा ने जिला प्रशाशन द्वारा इन खेलों में देश भर से 1000 से अधिक खिलाडियों के लिए रहने के उचित प्रबंध का विश्वास भी दिलाया / उन्होने कहा कि जिला प्रशाशन द्वारा इस बात को विश्वसनीय बनाया जायेगा कि देश भर से इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए ये खेलें स्मर्णीय बन सके /

इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) श्री गुरमीत सिंह टिवाना डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा श्री जसपल सिंह, राज्य प्रबंधक खेल श्री रुपिंदर रवि, जिला शिक्षा अधिकारी रामपाल सैनी एवं सतनाम सिंह, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं कैप्टन इन्द्रजीत सिंह धामी, जिला गाईडैंस काऊंस्लर सुरजीत लाल, जिला खेल अधिकारी विजय कुमार, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरमीत कौर, हरिंदरपाल सिंह एवं अनिल अवस्थी और अन्य उपस्थित थे /