PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

कोकोनट थिएटर, “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” के माध्यम से विश्व रंगमंच को जोड़ते हुए – शो मस्ट गो ऑन,

Show Must Go On Connecting the World Theater through the Coconut Theater Chai bye & Theater 2020 Mumbai

Show Must Go On Connecting the World Theater through the Coconut Theater Chai bye & Theater 2020 Mumbai

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big मनोरंजन / मुंबई (रिपोर्ट) श्री. रश्मिन मजीठीया : इस विश्वव्यापी लॉकडाउन के दौरान कोकोनट थिएटर प्रस्तुत करता है एक महत्वाकांक्षी और चुनौतीपूर्ण परियोजना – “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” / हम भारत और अन्य देशों के थियेटर एक्सपर्ट्स के साथ ऑनलाइन सेशन हमारे आधिकारिक कोकोनट थिएटर फेसबुक पेज पर हररोज़ शाम 6 बजे (इंडियन स्टैण्डर्ड टाइम) आयोजन करते हैं,

अर्थात दिग्गज अभिनेता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाटककार और निर्देशक, मेकअप विशेषज्ञ, संगीतकार, डिजाइनर, कोरियोग्राफर और तकनीशियन अपने सुनहरे अनुभवों को साझा करते हैं, साथ ही उनके व्यक्तिगत जीवन की प्रेरणा जो किसी भी इच्छुक थिएटर छात्र, शौकिया रंगमंच कलाकार, लेखक, निर्देशक, संगीतकार, कोरियोग्राफर, मेकअप कलाकार, डिजाइनर, तकनीशियन और थिएटर समूह और पूरे थिएटर बिरादरी के लिए उपयोगी हो सकते हैं / ये सेशन सभी के लिए उपलब्ध है और पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है /

.

कोविड -19 और वर्ल्डवाइड लॉकडाउन के कारण, साल 2020 पूरी दुनिया के लिए विशेष रूप से थियेटर उद्योग के लिए काफी नुकसानदायक वर्ष रहा है, जो कि लाइव एक्ट में विश्वास रखता है / “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” ने ऑनलाइन सेशन्स के माध्यम से एक उत्कृष्ट मानदंड स्थापित किया है और अपने दैनिक जानकारीपूर्ण सेशन्स से थिएटर के दर्शकों का मनोरंजन भी किया है / इस कारण हमारे ऑनलाइन और ऑफलाइन दर्शकों में बहुत वृद्धि हुई है /

अलग-अलग समय क्षेत्रों के बावजूद हमारे दर्शक इन सेशन्स को देखना पसंद करते हैं, उदाहरण के लिए, कैलिफ़ोर्निया, यूएसए के एक सज्जन इन लाइव सेशन्स को देखने के लिए रोजाना सुबह 5:00 बजे उठते हैं / आज अपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहुंच और लोकप्रियता के कारण कई अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच एक्सपर्ट्सने कोकोनट थिएटर से सीधे संपर्क कर के “चाई-वाई और रंगमंच – 2020” पर अपने सेशन्स की मेजबानी करने का अनुरोध किया /

.

इन सेशन्स से जुड़ने वाले सभी वक्ता विभिन्न संस्कृति, विभिन्न आयू समूहों और कइयों के लिए तो ये ऑनलाइन प्रक्रिया बिलकुल ही नयी और कठीन थी, उसके बावजूद भी वे हमारे साथ जुड़ने के लिए स्वेच्छा से तैयार हुए / इनमें से कुछ 80 साल से अधिक आयू के होने के बावजूद भी उन्होंने स्वेच्छा से सेशन करने का आग्रह किया /

पद्म श्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती. रीता गांगुली, श्री. बंसी कौल, श्री. मनोज जोशी, श्रीमती. नीलम मानसिंह, श्री. सतीश अलेकर, श्री. दादी पुदुमजी और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता श्रीमती. डॉली अहलूवालिया, श्री. प्रो. अशोक भगत, श्री. सुरेश शर्मा (निदेशक – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय), श्री. अमोद भट्ट, श्रीमती. अंजना पुरी, श्री. संजय उपाध्याय, श्रीमती. रोहिणी हट्टंगडी, श्रीमती. नादिरा बब्बर, श्रीमती. हिमानी शिवपुरी ने अबतक अपने सेशन्स किए हैं /

निष्ठावान प्रतिभागियों में मकरंद देशपांडे, केवल धालीवाल, महेश दत्तानी, के.के. रैना, लिलेट दुबे, राकेश बेदी, अनंत महादेवन, रघुबीर यादव, लुबना सलीम, दर्शन जरीवाला, सिद्धार्थ रांधेरिया, इला अरुण, अंजन श्रीवास्तव, आलोक चटर्जी, सलीम आरिफ, सैफ हैदर हसन, आसिफ अली बेग, टिकू तलसानिया, सचिन खेडेकर, संदीप सोपारकर, विजय केंकरे, जयति भाटिया, नीना कुलकर्णी, सुचित्रा पिल्लई, विपुल मेहता, जिमित त्रिवेदी, राजू बारोट, रमेश तलवार, चंद्रकांत कुलकर्णी सहित कई अन्य वरिष्ठ रंगमंच एक्सपर्ट्स ने सेशन्स किए हैं /

वर्तमान में, ग्लोबल थिएटर एक्सपर्ट्स को कोकोनट थिएटर के प्रदर्शनों की सूची में जोड़ा गया है / इनमें से कुछ नाम हैं, ऑस्ट्रेलिया के लेखक-निर्देशक डेविड वुड्स (22 जून), यूएसए से इंटरनेशनल प्रोडक्शन डिज़ाइनर नील पटेल (23 जून) (मुग़ल-ए-आज़म द म्यूज़िकल के प्रोडक्शन डिज़ाइनर), दक्षिण अफ्रीका से लेखक,नाटककार मेगन फ़र्निस (24 जून),

.

ऑस्ट्रेलिया से अभिनेता-निर्देशक ग्लेन हेडन (25 जून), कैलिफ़ोर्निया यूएसए से लेखक-निर्देशक और कलाकार जेसिका लिटवॉक (26 जून), यूएसए से लेखक-निर्देशक एना कैन्डिडा कैनेइरो (27 जून), यूएसए से तीन बार टोनी अवार्ड विजेता स्कॉट पास्क (28 जून)  दक्षिण अफ्रीका से लेखक, नाटककार मोतशाबी टिलेले (29 जून) और यूएसए से विश्व विख्यात लेखक-निदेशक जेफ बेरॉन (30 जून) /

अंतर्राष्ट्रीय सेशन्स के तुरंत बाद 1 जुलाई से भारतीय रंगमंच एक्सपर्ट्स कि लाइन-अप भी तैयार कि जा चुकी है, जिसमें थिएटर लेजेंड्स श्री. एम. एस. सथ्यू और श्री. प्रसन्ना, पद्म श्री पुरस्कार विजेता बलवंत ठाकुर, थिएटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी, थिएटर और बॉलीवुड ऐक्टर शर्मन जोशी, राजपाल यादव, रजत कपूर और आदिल हुसैन, गायिका और अभिनेत्री पल्लवी एमडी, म्यूजिक डायरेक्टर कुलदीप सिंह, प्रख्यात लेखक रंजीत कपूर और सौम्या जोशी, प्रसिद्ध ऐक्टर सुमीत राघवन, वामन केंद्रे (पूर्व निदेशक – नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा), परवेज अख्तर जी, अपरा मेहता जी और भारती आचरेकर जी भी शामिल हैं /

.

भारतीय रंगमंच को बॉलीवुड, खेल, संगीत और अन्य डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों की तुलना में दर्शकों, कॉरपोरेट और अन्य निकायों का न्यूनतम समर्थन प्राप्त है, लेकिन कोकोनट थिएटर के निरंतर प्रयासों के साथ इस बढ़ते आई-पी ने इस महामारी के दौरान शानदार परिणाम दिखाए / हमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय थिएटर बिरादरी से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, जो हमारी अवधारणा “चाय-वाई एंड रंगमंच – 2020” की सराहना कर रही है /

“इस आई-पी का उद्देश्य पूरे थिएटर फ्रेटरनिटी को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक मंच पर जोड़ना है, ताकि थिएटर सीखने और कैरियर निर्माण करने पर ज़ोर दिया जा सके / हमारा 31 जुलाई 2020 से पहले 100 सेशन्स करने का लक्ष्य है / यह संग्रह जल्द ही कोकोनट थिएटर youtube चैनल पर बिना किसी लागत के उपलब्ध होगा /

.

 

 

Show Must Go On Connecting the World Theater through the Coconut Theater Chai bye & Theater 2020 Mumbai