PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

आप की सरकार आते ही जालंधर के वार्डों के आप नेता हुए एक्टिव, लोगों में भी जागी उम्मीद,

As soon as AAP came to power, AAP leaders of Jalandhar wards became active people also got hope Nikhil Arora ward number 68

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : पंजाब में जहां बीते दिनों आप पार्टी की सरकार भारी बहुमत के साथ जीत के साथ ही पंजाब में झंडे गाढ़ चुकी बन है / वहीं कई पुराने दिग्गजों नेता नेताओं को हार का सामना करना पड़ा / ऐसे में अब आम जनता की उम्मीद और ज्यादा आप पार्टी के नेताओं से बढ़ गई हैं / इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कई आप पार्टी के नेता अपने-अपने वार्डों में एक्टिव दिखाई दे रहे हैं,

जिनमें जालंधर के वार्ड नंबर 68 से निखिल अरोड़ा का नाम इस समय सबसे ऊपर गिना जा रहा है, जोकि आने वाले नगर निगम चुनावों के पार्षद पद के उम्मीदवार भी हैं / उन्होंने बीते दिनों अपने ही इलाके में किए गए कार्यों का व्याख्यान करते हुए PTB News से बातचीत करते हुए बताया कि बीते कई सालों से उनके इलाके में मौजूदा पार्षदों द्वारा लोगों के साथ की गई अनदेखी व मौजूदा विधायक द्वारा इलाके में काम नहीं करवाने से इलाका निवासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है /

जिसका नतीजा यह हुआ कि जहां विधायक साहब को हार का सामना करना पड़ा / वहीं आम आदमी पार्टी के नेता बाजी मार कर ले गए और अब यही हाल मौजूदा पार्षदों का भी होने वाला है, जिनमें हमारे अपने वार्ड नंबर 68 के मौजूदा पार्षद शामिल हैं, जिनको लोग अब अनदेखा करना शुरू कर चुके हैं, क्योंकि इस समय पंजाब में आप पार्टी की सरकार है और आने वाले समय में नगर निगम के चुनावों में खड़े होने वाले पार्षदों को भारी बहुमत मिलने वाला है /

वहीं लोगों द्वारा अभी से ही आप पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कवायद भी शुरू कर दी है, जिसको देखते हुए पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ता अब अपने वार्ड में एक्टिव हो चुके हैं / इस दौरान निखिल अरोड़ा ने यह भी बताया कि बीते कई सालों से मेरे और मेरे परिवार की ओर से इलाके की समस्याओं को लेकर गतिविधियां जारी थी और आज भी उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इलाके में सफाई अभियान शुरू किया जा चूका है और अब तो आप पार्टी की पंजाब में सरकार भी बन चुकी है / ऐसे में एक कदम आगे बढ़ाते हुए लगातार इलाके का विकास कार्य मेरे व मेरे परिवार की और से निरंतर जारी रखा गया है और लगातार जारी रहेगा /