जालंधर के PAP में चली गोली, BSF जवान की हुई मौत,
PTB Shocking न्यूज़ जालंधर : जालंधर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है / जहां के पीएपी में देर रात यानि सोमवार कि मध्य रात्रि हथियार साफ करते समय अचानक गोली चलने से बीएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई /
थाना नई बारादरी प्रभारी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात साढ़े चार बजे सूचना मिली कि सिपाही रतन गुरी अपनी बंदूक SLR साफ कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई और गोली गले में लगकर सिर के ऊपर से निकल गई, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई / मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी रतन गुरी पुत्र अरुण गुरी के रूप में हुई है /