PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

जालंधर के प्रसिद्ध जोशी हॉस्पिटल में सेंट्रल हल्के से विधायक रमन अरोड़ा व निगम कर्मियों ने मारा छापा,

Central Constituency MLA Raman Arora and corporation personnel raided the famous Joshi Hospital in Jalandhar

जोशी अस्पताल ने कर डाली NOC के बिना ही अवैध खुदाई, लोगों के घरों में आई दरारें, दहशत में लोग निकले घरों से बाहर,

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां के अधीन पड़ते कपूरथला सड़क मार्ग पर स्थित जोशी हॉस्पिटल की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है / बताया जा रहा है कि अस्पताल की तरफ से गैरकानूनी तरीके से खुदाई किए जाने का जैसे ही मामला जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा व उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को पता चला वह सभी मौके पर पहुंच गए और मामले की सुचना निगम कमिश्नर को दी /

इस दौरान उन्होंने देखा कि अस्पताल के पास गलत तरीके से खुदाई करने के कारण अस्पताल के आसपास मौजूद आधा दर्जन से ज्यादा घरों में लंबी लंबी दरारें आ चुकी हैं और किसी के घर के दरवाजों की चौखट पर तो किसी की जमीन में लम्बी-लम्बी दरारें आ चुकी हैं / लोगों ने रमन अरोड़ा को बताया कि उनको पहले लगा कि शायद हल्का भूकंप आया है, लेकिन जैसे ही लोग घरों से बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि घरों के साथ लगते जोशी अस्पताल की बेसमेंट में काम लगा होने की वजह से उनके घरों में दरारें आई हैं /

Central Constituency MLA Raman Arora and corporation personnel raided the famous Joshi Hospital in Jalandhar

यही नहीं सभी लोग तब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि एक बड़ी सी जेसीबी की मदद से गहरी खुदाई लगातार की जा रही है, जिसके बाद लोग गुस्से में आ गए और अस्पताल के बाहर हंगामा करना शुरूकर दिया और मौके पर मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा को इसकी सुचना दी और विधायक रमन अरोड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, तुरंत फोन कर पहले निगम कमिश्नर और बाद में निगम अधिकारियों को इस बात की सूचना दी /

मामला की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर निगम अधिकारी पहुंच गए और बेसमेंट की जांच पड़ताल करने लगे / इस दौरान जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा ने अधिकारियों को फटकार लगते हुए कहा कि ऐसे काम करते हो आप लोग, जिससे लोगों को मुसीबत का सामना पड़ जाये / इस दौरान लोगों का कहना था कि जोशी अस्पताल ने निगम से सेटिंग करके बिना NOC के यह अवैध निर्माण आरंभ किया है और आज हालत यह है कि हमें अपने ही घरों से मजबूरन बाहर आना पड़ गया /

Central Constituency MLA Raman Arora and corporation personnel raided the famous Joshi Hospital in Jalandhar

यही नहीं लोगों का कहना है कि यह एक रिहायशी इलाका है और यहां पर कमर्शियल काम बिना किसी मंजूरी के किया जा रहा है उनका कहना है कि उनकी ओर से किसी भी अधिकारी को NOC भी नहीं दी गई है और यह अवैध निर्माण बिना किसी मंजूरी के लगातार आज भी जारी है अगर यह काम ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में बहुत ही बड़ा हादसा हो सकता है

वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे जालंधर सेंटर से विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने निगम कमिश्नर को फोन करके इस मामले की सारी बात बता दी है और मौके पर जो अधिकारी पहुंचे हैं उनको फटकार भी लगाई है साथ ही इस मामले में कल सुबह तक पूरी जानकारी भी देने को कहा है साथ ही यह भी कहा कि अगर जोशी अस्पताल की ओर से कोई गड़बड़ी पाई जाती है और अगर निगम अधिकारियों की और से कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी /

Central Constituency MLA Raman Arora and corporation personnel raided the famous Joshi Hospital in Jalandhar

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि जालंधर सेंट्रल से विधायक रमन अरोड़ा जोकि रात के करीब 11:30 बजे भी लोगों की सेवा में हाजिर हुए उसके लिए वह सभी विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद करते हैं / उन्होंने कहा कि वह आज खुश हैं कि उनके एक बुलावे पर वह खुद अपनी टीम के साथ तो मौके पर जायजा लेने तो पहुंचे ही साथ ही निंगम अधिकारीयों को भी आधी रात को ही मौके पर बुला लिया / उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि रमन अरोड़ा इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे / इस मौके पर वार्ड नंबर 68 से आप के युवा नेता निखिल अरोड़ा, गौरव अरोड़ा, आतिश शर्मा, अतिश अरोड़ा, रविंदर बांसल, वार्ड नंबर 51 से दीपक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे /