PTB News

Latest news
शेयर मार्किट को लेकर आज निवेशकों को मिली हैरानीजनक तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स का देखें कैसा रहा हाल, जालंधर, आप वर्करों पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पहचान कराने में जुटी, गुरुद्वारा साहिब में बाइक सवार हमलावरों ने की नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह गोलियां मारकर हत्या, 600 से ज्यादा प्रमुख वकीलों ने लिखा CJI चंद्रचूड़ को पत्र, न्यापालिका की अखंडता पर खतरे को लेकर जताई... बड़ी ख़बर, देश भर में ख़त्म हो जायेंगे जल्द Toll कलेक्शन सिस्टम, नितिन गडकरी दी जानकारी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर गुंजी किलकारियां, घर में लक्ष्मीं ने लिया जन्म, सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड पैरामेडिकल साइंसेज के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में अपने ग्रुप ... आईवी वर्ल्ड विद्यालय में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह का सफल आयोजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਐਲੂਮਨੀ ਟੈਕ-ਟਾਕ ਦਾ ਆਯੋਜਨ ਕੀਤਾ, आप सासंद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल हुए भाजपा में शामिल, देखें Live
Translate

भारत की प्रसिद्ध होटल चेन कम्पनी OYO के मालिक और CEO सहित 7 लोगों पर मोहाली में दर्ज हुई FIR,

FIR lodged in Mohali on 7 people including owner and CEO of India's famous hotel chain company OYO

FIR lodged in Mohali on 7 people including owner and CEO of India’s famous hotel chain company OYO

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big न्यूज़ मोहाली : भारत की ही नहीं विदेशों में सबसे प्रसिद्ध हो चुकी होटल चेन कम्पनी OYO के मालिक और सीईओ सहित 7 लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में आपराधिक साजिश के तहत धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है /

.

सूत्रों के मुताबिक यह केस रामगढ़ रोड पर स्थित कासा विला के मालिक विकास गुप्ता वासी मनीमाजरा की शिकायत पर दर्ज किया गया है / उन्होंने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में बताया है कि OYO कंपनी के साथ हुए करार खत्म होने के बावजूद उसके बैंक्वेट हॉल को अवैध रूप से इस्तेमाल कर पैसे बसूले गए /

.

यह मामला पुलिस की जांच के बाद डेराबस्सी पुलिस थाने में FIR नंबर 289 आईपीसी 420 व 120 बी के तहत दर्ज किया गया है / आरोपियों में OYO के मालिक रितेश अग्रवाल, सीईओ संदीप लोधा और कंपनी के अन्य कर्मचारियों में तरुण अलवादी, हेमंत पंत, सनी नागपाल, सोविल सिन्हा बाबू एवं सचिन बग्गा शामिल हैं /

वहीं इस दौरान मीडिया को भी जानकारी देते हुए विकास गुप्ता ने बताया कि उनका रामगढ़ रोड पर गांव ककराली में कासा विला नामक बैंक्वेट हॉल है / उनकी कंपनी के साथ OYO ने 29 जून 2019 को एग्रीमेंट किया कि उक्त बैंक्वेट हॉल में बुकिंग करके शादी, विवाह आदि समारोह का आयोजन और उसकी बुकिंग ओरेवल कंपनी के जिम्मे रहेगा जो बदले में हर महीने एग्रीमेंट में फिक्स रकम के मुताबिक हर माह भुगतान करेगी /

.

वहीं जनवरी 2020 तक एग्रीमेंट मुताबिक विकास की कंपनी को भुगतान किया / फिर भी OYO ने नए एग्रीमेंट मुताबिक बनती रकम देनी बंद कर दी और 16 मार्च 2020 को नोटिस विकास गुप्ता को भेज दिया, जिसमें 31 मार्च तक उन्हें बैंक्वेट हॉल के तमाम दस्तावेज, साजो समान और एनओसी आदि उनके पास जमा कराने के लिए लिखा /

.

नोटिस में कहा गया कि यदि विकास गुप्ता की कंपनी ऐसा नहीं करती तो एग्रीमेंट कैंसिल समझा जाए / इस ख़बर के बाद कई होटल कारोबारी भी अपने साथ OYO कम्पनी के धक्के की बातें कर रहे हैं /

.
.

 

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

FIR lodged in Mohali on 7 people including owner and CEO of India’s famous hotel chain company OYO

Latest News