PTB News

Latest news
पंजाब के मुख्यमंत्री के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब-हरियाणा HC के आदेश पर लगाई रोक, Zomato को फिर लगा बड़ा झटका, 2 करोड़ का भरना पड़ेगा जुर्माना, जानें किसको और क्यों? भारी बारिश से फिर जलथल हुआ UAE, स्कूल-दफ्तर से लेकर फ्लाइटें भी हुई रद्द, सरकार ने जारी किये यह आदेश... पंजाब में शिक्षा विभाग का बड़ा Action, 10 स्कूलों के प्रिंसीपल, हैड और इंचार्ज को किया Suspend, बड़ी ख़बर : कभी भी छोड़ा जा सकता है इस डैम से पानी, लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने की दी गई सलाह, पंजाब : मर चुके आरोपी की हाईकोर्ट में वकील ने दायर की जमानत याचिका, हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश भी ... के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम,
Translate

वकील को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने और 9 लाख रुपये ठगने के मामले में 3 पुलिस वालों को किया गया गिरफ्तार, 3 हुए फरार,

gurugram 3 policemen arrested extortion 9 lakh rupees threatening implicate lawyer false case

PTB Big न्यूज़ गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में एक वकील को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर कथित रूप से 9 लाख रुपये की उगाही करने के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है / अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को रविवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है /

अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों की पहचान कॉन्स्टेबल संदीप डागर, नीतू और विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आनंद कुमार के रूप में हुई है / उन्होंने बताया कि वे सेक्टर 40 थाने में तैनात थे और उनके साथ इस वारदात में शामिल तीन अन्य पुलिसकर्मी फरार हैं / शिकायतकर्ता के अनुसार, शुक्रवार रात तीनों ने उसे एक होटल के बाहर बुलाया और एक कार में बैठने के लिए कहा,

शिकायतकर्ता के अनुसार कार में पुलिसकर्मियों ने उसे झूठे मामले में फंसाने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी / शिकायतकर्ता के अनुसार 9 लाख रुपये का इंतजाम करने के बाद ही उसे जाने दिया / शिकायतकर्ता ने बताया कि अगले दिन वह पुलिस के पास गया / शिकायत के बाद सदर पुलिस थाने में सभी छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-387, 506 और 120-बी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है /

सदर के सहायक पुलिस आयुक्त संजीव बल्हारा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी कि पूरे प्रकरण में पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका है / प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया / सभी को निलंबित करने के बाद एक विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है / उन्होंने कहा कि ‘उगाही की रकम अन्य तीन आरोपियों ने ली थी, जो अभी फरार हैं / हमारी विशेष टीम ने उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा /

Latest News

Latest News