PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

हिमाचल प्रदेश की तरफ जाने वालों के लिए बड़ी एहम ख़बर, ध्यान से पढ़ें,

himachal paardesh weather update heavy rainfall alert for two days more than 30 roads stalled state PTB Big News

PTB Big न्यूज़ हिमाचल प्रदेश / शिमला : राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन फिर भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में 10 और 11 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में 15 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है। आज भी प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालोंइ से दूर रहने की सलाह दी गई है।

भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है। ऐसे में लोगों को संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने को कहा गया है। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार मंगलवार सुबह तक प्रदेश में 35 सड़कों पर आवाजाही ठप थी। इसके अलावा 58 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। चंबा जिले में बादल फटने के बाद जनजीवन प्रभावित है।

वहीं, शिमला-कांगड़ा नेशनल हाईवे पर टुटू के समीप रात को पेड़ गिरने से यातायात घंटों ठप रहा। मंगलवार सुबह हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सुबह करीब नौ बजे मशीनरी मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का काम शुरू किया।

24 घंटों के दौरान चंबा में 29, बिजाही27, कोटखाई 22, सोलन 19, करसोग 16, शिमला और गोहर 12-12, मशोबरा 11, मनाली और ठयोग 10-10, नारकंडा, मंडी और पंडोह-9-9 और डलहौजी में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, सुंदरनगर 22.7, भुंतर 21.3, कल्पा 14.8, धर्मशाला 22.2, ऊना 26.8, नाहन 24.5, केलांग 12.9, पालमपुर 21.5, सोलन 20.8, मनाली 17.6, कांगड़ा 25.2, मंडी 22.9, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 22.8, चंबा 22.9, डलहौजी 18.2, रिकांगपिओ 18.5, पांवटा साहिब 28.0 और कसौली में 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।