PTB News

Latest news
PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन जालंधर में किया गया धूम धाम से स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिक अवसरों के लिए छात्रों के सर्वपक्षीय विकास हेतु वासल एजुकेशन द्वारा विशेष आयोज... एच.एम.वी. में स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) पर इंग्लिश पेपर प्रेजेंटेशन... जालंधर के एक और ठग ट्रैवल एजेंट के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पंजाब के DGP गौरव यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर अफसरों से लेंगे लिया फीडबैक, के.एम.वी. में स्किल एंड टेलेंट फेयर दिवाली एक्स्ट्रावैगेंज़ा 24 (एन एग्जीबिशन- कम- सेल) सफलतापूर्वक आ... आईवी वर्ल्ड स्कूल ने स्वच्छ भारत के लिए वेस्ट प्रबंधन पर एक कार्यक्रम आयोजित किया, Bomb Threats, 30 विमानों को, इंडिगो-विस्तारा और एयर इंडिया हुआ अलर्ट, गुरमीत राम रहीम की फिर बढ़ी मुश्किलें, CM भगवंत मान ने केस को लेकर लिया बड़ा फैसला,
Translate

जालंधर पुलिस की रेड से Immigration Industry में मचा हड़कंप, विवादों में रहा Academy का मालिक भी FIR के बाद हुआ फरार,

jalandhar-police-also-filed-fir-against-aryans-academy-jalandhar-owner-anil-kumar-sharma-which-has-always-been-in-controversy-owner-is-absconding

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर पुलिस द्वारा बीते दिनों नकली दस्तावेज तैयार करने वाले पकड़े गए पुष्कर गोयल पुत्र वरिंदर कुमार निवासी मेन बाजार नजदीक आटा चक्की कपूरथला हाल निवासी कोठी नंबर 96-ग्रीन पार्क तथा वरिंदर कुमार पुत्र गुरचरण निवासी 253 मोता सिंह नगर की गिरफ़्तारी के बाद हुई पूछताश के बाद मामले में जहां हमेशा विवादों में रहे Gujral Consultant & Immigration Services, 3rd Floor, Bedi Paradise, Opp. Residency Hotel, Near Bus Stand,

.

jalandhar-police-also-filed-fir-against-aryans-academy-jalandhar-owner-anil-kumar-sharma-which-has-always-been-in-controversy-owner-is-absconding

Jalandhar के मालिक ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी गुजराल को जालंधर कमिश्नेरेट की स्पेशल ब्रांच ने जहां गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है के साथ-साथ पुष्कर गोयल के ही बयानों पर कई और ट्रैवल एजेंटों को भी इस पुरे केस में नामजद किया है, जिनमें से ज्यादातर बड़े राजनैतिक दबाब की वजह से बचे हुए हैं या राजनितिक दबाब से अपना नाम निकलवाने की फ़िराक में हैं।

.

वहीं इन्हीं में से एक जोकि किसी समय कोचिंग सेंट्रल चलाकर बच्चों को महज IELTS की ट्रैनिंग देता था और 2020 के बाद लगातार पुलिस को मिली शिकायतों के बाद हाईलाइट हुए बारादरी स्थित “A” Academy Jalandhar का मालिक भी शामिल है, जो फ़िलहाल पुलिस में ही तैनात चंद पुलिस अधिकारीयों की शह की वजह से इस समय परिवार सहित फरार हो चूका है और अपनी माननीय अदालत में जमानत लगाने की फ़िराक में है।

.

jalandhar-police-also-filed-fir-against-aryans-academy-jalandhar-owner-anil-kumar-sharma-which-has-always-been-in-controversy-owner-is-absconding

.

उक्त “A” Academy के मालिक के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें जालंधर पुलिस के पास मौजूद हैं लेकिन वह पैसों के बोझ से उनको हमेशा दबाता आया था। फ़िलहाल पुलिस के सीनियर अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जायेगा और आरोपियों की तालाश लगातार छापेमारी जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

.

jalandhar-police-also-filed-fir-against-aryans-academy-jalandhar-owner-anil-kumar-sharma-which-has-always-been-in-controversy-owner-is-absconding

आपको यह भी बता दें कि इस मामले में PTB News ने बीते दिनों नकोदर चौक के पास स्थित एक Point Immigration में पुलिस द्वारा की गई रेड का सबसे पहले खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसी immigration के ऑफिस से पहले सभी स्टॉफ को पूछताछ के लिए राउंडप किया और बाद में एक लड़की को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था, जिसके बाद जालंधर पुलिस के सीनियर अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुष्कर गोयल पुत्र वरिंदर कुमार व उससे बरामद हुई नकली मोहरें,

.

jalandhar-police-also-filed-fir-against-aryans-academy-jalandhar-owner-anil-kumar-sharma-which-has-always-been-in-controversy-owner-is-absconding

.

जिसमें एम्बेसी तक की मोहरें शामिल हैं, के अतिरिक्त नकली व फर्जी दस्तावेज बरामद किये जाने की बात कही थी, जिसके बाद इनको रिमांड में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद ही पुलिस ने शहर के कई नामी और विवादों में रहे ट्रैवल एजेंट जोकि पुष्कर गोयल के साथ मिलकर अपना धंधा चमकाने में लगे थे को उसी केस में पुष्कर गोयल के बयानों पर Gujral Consultant & Immigration Services Jalandhar के मालिक ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी के साथ-साथ अन्य एजेंटों को नामजद करते हुए सबसे पहले ब्रह्मराज उर्फ़ सन्नी को गिरफ्तार किया और इसके बाद अन्य की बारी है।

.

Latest News