PTB News

Latest news
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल के खासमखास को नियुक्त किया गया भगवंत मान का सलाहकार, बड़ी ख़बर : डिप्टी स्पीकर ने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, जाने पूरा मामला, HighCourt ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म केस दर्ज करवाने के मामले में लिया बड़ा फैसला, पंजाब में ED का बड़ा एक्शन, कॉलोनाइजर और कारोबारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने मिस पंजाब 2024 के रूप में हीना की जीत का मनाया जश्न, सेंट सोल्जर ग्रुप के विभिन्न स्कूल शाखाओं में गांधी जयंती मनाई गई, आईवी वर्ल्ड स्कूल में उत्साह के साथ मनाई गई गांधी जयंती, इनोसेंट हार्ट्स स्कूल्स व कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जालंधर ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत मनाई गांधी ज... पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत मान के मीडिया सलाहकार ने दिया इस्तीफा, जाने बड़ी वजह, बड़ी ख़बर : हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की हुई मौत,
Translate

जालंधर में बीजेपी के सक्रिय नेता के Immigration office Point में पड़ी Raid,

raid-was-conducted-at-the-immigration-office-the-visa-point-nakodar-chowk-jalandhar-of-an-active-bjp-leader-bharat-mahajan-in-jalandhar

PTB Big न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर जहां पर आए दिन Immigration Company से जुड़े लोगों के ऊपर पुलिस प्रशासन, इनकम टैक्स से लेकर GST विभाग व ED द्वारा कई बार विभागीय करवाई की जाती रही है। ऐसा ही एक मामला आज यानि गुरवार की सुबह से ही जालंधर शहर में सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल मामला जालंधर की एक प्रसिद्ध Immigration Company से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

.

जहां पर एक बड़े विभाग द्वारा जालंधर पुलिस के साथ मिलकर Raid की गई और शाम होने तक यह Raid जारी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई तकरीबन 11 बजे के आसपास से शुरू की गई थी। आपको यह भी बता दें कि उक्त immigration Company का रजिस्ट्रेशन कपूरथला से हुआ है और हैड ऑफिस भी वहीं पर है, लेकिन इनके ब्रांच ऑफिस Chandigarh और Jalandhar में भी हैं।

.

.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर ऑफिस को संभालने वाला मालिक बीजेपी का सदस्य भी है जोकि कई बार चुनावों में व पार्टी के कई कार्यक्रमों में सक्रिय रहता दिखाई देता रहा है। खैर! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बड़े स्तर पर मिली शिकायत के बाद यह विभागीय कार्रवाई की गई है। सुबह से ही यहां पर कार्रवाई जारी है जब इस संबंध में जालंधर के एक बड़े अधिकारी से जब PTB News ने संपर्क किया तो उन्होंने कहा की जानकारी तो उनको भी है,

.

लेकिन अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह विभाग कौन सा है, जिसके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने इस दौरान यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवाई नहीं की गई। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह करवाई इनकम टैक्स की रेट हो सकती है। वैसे भी पिछले काफी समय से Income Tex विभाग Immigration Companys के खिलाफ लगातार करवाई करता आ रहा है,

.

.

हो सकता है कि यह Immigration ऑफिस भी उक्त विभाग की राडार पर हो। सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स विभाग की बाहर से आई टीम ने उक्त ऑफिस पर सुबह के समय जालंधर पुलिस के सहयोग के साथ यह करवाई की है। जिसमें कई पुलिस कर्मीं शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जालंधर में इमीग्रेशन के बने हुए कुछ ग्रुप में यह जानकारी सुबह से ही फैल चुकी थी जिसके बाद यह जानकारी आगे उजागर हुई,

.

.

हालांकि सूत्रों से यह भी पता चला है कि ED द्वारा यह छापेमारी नहीं की गई है, हालांकि सच क्या है इसके बारे में अभी साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन Immigration ऑफिस के मालिक से जब सम्पर्क किया गया तो ना तो उनसे ना तो फोन पर और ना ही व्हाट्सएप पर उनसे कोई सम्पर्क हो सका है। फिलहाल जल्द ही पूरी जानकारी के साथ PTB News उक्त इमीग्रेशन का पूरा खुलासा करेंगे।