PTB Big न्यूज़ अमृतसर : देश के सबसे बड़े गद्दार और आंतकी घोषित किया जा चुके खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर एयर-इंडिया में सफर ना करने की धमकी दी है। वीडियो वायरल कर पन्नू ने 1984 सिख कत्लेआम का बदला लेने की बात कही है। ये दूसरी बार है, जब पन्नू ने एयर इंडिया का बायकॉट करने को कहा है। बीते साल इसी हरकत पर NIA ने मामला दर्ज कर पन्नू पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया था।
..
पन्नू ने अपनी नई वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से वायरल किया है। पन्नू ने इस वीडियो में साफ कहा है कि 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया में सफर ना करें। नवंबर में 1984 सिख कत्लेआम की 40वीं बरसी है। जिसके विरोध में सिख फार जस्टिस सभी को एयर इंडिया में सफर ना करने को कहता है। पन्नू अपनी इस वीडियो में सिखों को उकसाने का भी प्रयास कर रहा है। पन्नू का कहना है कि 1984 में 13 हजार से अधिक सिख व उनके बच्चों को मार दिया गया।
.आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। ये पूरी घटना भारतीय हकूमत के द्वारा की गई थी। इस वीडियो के साथ ही पन्नू एक वायस रिकॉर्डिंग भी चला रहा है, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात कही जा रही है। बीते साल 19 नवंबर को मोहाली स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले थे। पन्नू ने वीडियो जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा कि आज एअर इंडिया की फ्लाइट्स का बायकॉट किया जाएगा।
.SFJ की अमृतसर-अहमदाबाद-दिल्ली हवाई अड्डों तक पहुंच है। सिख राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद एअर इंडिया से उड़ान न भरें क्योंकि इससे भविष्य की सिख पीढ़ियों को खतरा होगा। पन्नू की इस हरकत के बाद बीते साल ही NIA हरकत में आ गई थी। NIA ने पन्नू पर IPC की धारा 1208, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA), 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 188 और 20 के तहत मामला दर्ज किया था।
. .