PTB News

Latest news
डॉ. पलक गुप्ता बौरी सीएसआर डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स को समाज-कल्याण हेतु दिए गए योगदान के लिए किया ग... जालंधर : आज है धनतेरस, लोगों को होगी परेशानी, किसान फिर से धरने पर, जालंधर : Advocate मनदीप सिंह सचदेवा की बदौलत मिला, जालंधर के Immigration कारोबारी Sukhchain Singh Ra... Share Market में आज देखने को मिली तेजी, निवेशकों की वेल्थ 5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी, जालंधर : स्कूल के Head Teacher व Clerk ने मिल कर दिया बड़ा कांड, जाँच में जुटे अधिकारी भी रह गए हैरान... सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की अंतरस्कूल खेल प्रतियोगितायों का हुआ समापन्न, श्री चंदर मोहन, अध्यक्ष, आर्य शिक्षा मंडल ने केएमवी एक्सप्रेशंस ब्लॉग का किया उद्घाटन, एचएमवी ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के तत्वावधान में भव्य कौशल से उद्यमिता दिवाली मेला का आयोजन किया... आईवी वर्ल्ड स्कूल जालंधर के नन्हें छात्रों ने प्रस्तुत किए “ जीवन के रंग” हिमाचल में बनीं कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर से लेकर करीब 23 दवाएं, सैंपल हुए फेल,
Translate

जालंधर में 55 साल के बजुर्ग की लोगों ने की जमकर पिटाई, नाबालिग बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म, जाने पूरा मामला,

jalandhar-punjab-middle-aged-man-raped-4-year-old-girl

.

PTB Crime न्यूज़ जालंधर : पंजाब के जालंधर में भगवान श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के पास एक मोहल्ले में 55 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पर 4 साल की बच्ची से कुकर्म करने का आरोप था। जब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो बच्ची की मां ने तुरंत मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा किया।

.

.

जिसके बाद सभी ने मिलकर बुजुर्ग की पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, आरोपी ने बच्ची के साथ ऐसा सिर्फ एक बार नहीं किया, बल्कि कई बार ऐसा हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां बुधवार को जब नहला रही थी। जब मां का हाथ बच्ची के प्राइवेट पार्ट तक गया तो बच्ची रोने लगी और कहने लगी कि उसे वहां पर दर्द हो रहा है।

.

.

जब मां ने प्यार से बच्ची से पूछताछ शुरू की तो सारे घटनाक्रम के बारे में अपनी मां को बताया। बच्ची ने मां से कहा- पड़ोस में रहने वाला चाचा पहले उसे पैसे देकर प्यार करता था और फिर अपने कमरे में ले जाकर प्राइवेट पार्ट्स से छेड़-छाड़ करते थे। जिससे उसे उक्त जगह पर दर्द होने लगा। जिसके बाद बच्ची की मां ने तुरंत अपने परिचितों को इकट्ठा किया और उक्त बुजुर्ग को बुलाकर उसकी धुनाई कर दी।

.

.

बता दें कि बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार जिस मोहल्ले में घटना हुई उक्त मोहल्ले में दोनों किराए पर रहते थे। आरोपी की तो उसके मकान मालिकों द्वारा वेरिफिकेशन तक नहीं करवाई गई थी। आरोपी उक्त बच्ची के साथ गंदी हरकत करने के मामले में मौके पर माफी भी मांगी। मामले को लेकर फिलहाल थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है।

.

.

Latest News