PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

जालंधर के वार्ड नंबर 7 में लगा जनता दरबार, लोगों में रोष, कहां इससे कुछ नहीं होगा, पहले सीवरेज की हो रही बार-बार ब्लॉकेज से तो दिलाओ मुक्ति,

Janata Darbar held in Ward No 7 of Jalandhar fury among people where nothing will happen with this first get relief from repeated blockage of sewerage Parveen Pehlwan MLA Raman Arora

PTB Big न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालंधर सेंट्रल में बीते कुछ दिनों से जारी आप पार्टी का जनता दरबार लगातार फ्लॉप जा रहा है, इससे पहले आपको बता दें कि वार्ड नंबर 16 से इसकी शुरुआत हुई थी जहां सिर्फ प्रवासियों को बुलाकर पार्षद पद के दावेदार दीननाथ ने विधायक रमन अरोड़ा के सामने वाहवाही तो लूटी, लेकिन इस जनता दरबार से जनरल और SC भाईचारे में भारी रोष देखने को मिला /

यही नहीं इसके बाद काजी मंडी में भी जनता दरबार लगाया गया, लेकिन वहां भी जनता दरबार में अनगिनत लोगों के पहुंचने का दावा करने वाले पार्षद पद के दावेदार को निराशा ही मिली, और चंद लोगों के सहारे ही जनता दरबार अपने चर्म तक पहुंचा / इसके पीछे का कारण बहुत बड़ा है जिसे हम अगली कड़ी में प्रकाशित करेंगे, लेकिन हैरानी कि बात तो यह है की हमेशा ही जनता दरबार में सीनियर अधिकारीयों के पहुंचने का दावा करने वाले दावेदार और लोगों की समस्याओं को मौके पर हल करने का वादा करने का कहकर लोगों को इक्क्ठा करना और बाद में उनकी समस्याओं को जल्द हल करने की बातें जनता दरबार के कई दिन बिट जाने के बाद भी हवा हवाई हो गई /

ऐसा ही कुछ उस समय देखने को मिला जब वार्ड नंबर 7 के हक में जनता दरबार करने पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा के आबादी क्षेत्र में आने का इलाके के कई लोगों को पता तक नहीं चला और उनके जाने के बाद यह चर्चा छिड़ गई की विधायक साहब ऐसे जनता दरबार लगाने से कुछ नहीं होगा, पहले सीवरेज, पानी और सड़कों की समस्या का तो हल निकालें, इस दौरान PTB News से अपना दुःख साँझा करते हुए एक पाठक ने कहा कि हमारी गली में लगातार सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या चर्म पर है और उसे देखने वाला कोई नहीं, ऐसे में आने वाले निगम चुनावों में हमसे वोट की उम्मीद करना दावेदार छोड़ दें /

उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिन पहले खाना पूर्ति करने के लिए परवीन पहलवान ने सफाई एक सीवरेज कि करवाई और सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी लेकिन कुछ दिन बाद उसी गली में फिर से सीवरेज ब्लॉकेज हो जाने से लोगों के घरों के आगे गन्दा पानी खड़ा होना शुरू हो गया आज करीब महीना हो गया और इस ब्लॉकेज को देखने वाला कोई नहीं? हम सरकार से व मौजूदा दावेदारों से हम आगे चलकर क्या उम्मीद रखें / इतना ही नहीं, कई बार सीवरेज का पानी लोगों के घरों में समा जाता है / लोग निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं और फिर मामला शांत हो जाता है / उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से सीवरेज की समस्या इलाके में बनी रहेगी तो यह नेता हमसे आगे चलकर कोई उम्मीद ना रखें /