मोबाइल सिम बेचने वाले बड़े फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, कमिश्नरेट पुलिस के 8 थानों में 22 दुकानदारों के खिलाफ दर्ज हुआ दर्ज,
PTB Big न्यूज़ लुधियाना : मोबाइल सिम बेचने में एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है। जिसमें कमिश्नरेट के अंतर्गत आते 8 थानों ने 22 दुकानदारों के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य आपराधिक धाराओं के तहत 17 केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। बताया जा रहा है कि उक्त दुकानदारों ने 500 से 1 हजार रुपये लेकर एक ही फोटो पर फर्जी आईडी लगा कर विभिन्न कंपनियों के सैंकड़ों सिम कार्ड बेच डाले।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि वो सिम कार्ड या तो साइबर अपराधियों को बेचे गए हैं, अथवा उन प्रवासी लोगों को, जिनके पास पंजाब में अपनी कोई आईडी नहीं है। बीती 22 मई को वोडाफोन/आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो कंपनियों के नोडल अफसरों ने अपने रिकॉर्ड चेक करने के बाद लिस्ट तैयार करके पुलिस कमिश्नर को लिखित में शिकायत दी।
जिसमें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उक्त केस दर्ज किए गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल शिकायत के अनुसार फर्जी आईडी पर बेचे गए सिम की संख्या भले की कम हो, मगर आरोपित दुकानदारों की गिरफ्तारी के बाद होने वाली पूछताछ में यह संख्या बहुत ज्यादा हो सकती है।