PTB Political न्यूज़ शिमला / दिल्ली : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की विपरीत भौगोलिक परिस्थितियां देखते हुए प्रदेश के लिए ज्यादा आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया और विभिन्न मसलों पर चर्चा की। सीएम सुक्खू 18 जुलाई तक दिल्ली में रुकेंगे और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
..
सीएम सुक्खू की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात हो सकती हैं। दरअसल, केंद्र सरकार का 23 जुलाई को बजट आ रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने कुछ मसले प्रधानमंत्री के समक्ष उठाए और कुछ मसले केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष उठाएंगे। दिल्ली जाने से पहले सीएम ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि पूर्व जयराम सरकार ने पावर प्रोजेक्ट में हिमाचली हित बेचे है। इसे मसले को उन्होंने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की बात कही।
. .सीएम सुक्खू ने भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के पास लंबित पड़े हिमाचल के करोड़ों रुपए के भुगतान का मामला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाया। BBMB के पास हिमाचल की 4000 करोड़ रुपए से ज्यादा की हिस्सेदारी है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद हिमाचल को नहीं दिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने 27-9-2011 को हिमाचल के पक्ष में फैसला दिया और बीबीएमबी की तरफ से परिचालित विद्युत परियोजनाओं में हिमाचल की हिस्सेदारी 7.19 फीसदी तय की। यह हिस्सेदारी 27 सितंबर से 2011 से प्रदेश को मिलनी शुरू हो गई है।
. .वहीं केंद्र से हिमाचल प्रदेश को मिलनी प्रस्तावित आपदा राशि को लेकर भी मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की। हिमाचल के मुख्यमंत्री के अनुसार, पोस्ट डिजास्टर नीड असेसमेंट (PDNA) की ग्रांट हिमाचल को नहीं मिल पाई है। प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मुख्यमंत्री सुक्खू के साथ दिल्ली गए हैं। सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सकते हैं।
.