PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

जालंधर : Travel Agent ने मारी 25 लाख की ठगी, किसान संगठन ने पीड़ितों के हक में Agent के ऑफिस के बाहर लगाया धरना,

m-y-travels-green-park-jalandhar-travel-agent-mohammad-yasar-duped-people-of-25-lakhs-farmers-sit-in-outside-the-agent-office-in-support-of-the-victims-rights

.

PTB City न्यूज़ जालंधर : जालंधर शहर जोकि ट्रैवल एजेंटों का गढ़ माना जाता है, में ठगी का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना ही ढेरों शिकायतें पुलिस थानों में ठग ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पीड़ितों द्वारा दी जाती हैं, लेकिन उसके बावजूद जिला व पुलिस प्रशासन कोई भी ठोस कदम ऐसे ठग एजेंटों के खिलाफ नहीं कर पा रहा है। जिसका फायदा उठाकर ऐसे ठग रोजाना ही किसी ना किसी को अपना शिकार बनाते जा रहे हैं।

.

.

ऐसा ही एक मामला जालंधर के बस स्टैंड के बिलकुल सामने स्थित बिल्डिंग में स्थित नजदीक M.Y TRAVELS, Shop No.174, Shakti Cycle Stand, Green Park, Jalandhar के ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर ढेरों किसान संगठनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों का आरोप है कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने करीब 25 लाख रूपये की ठगी मारी है, जिसकी वजह से उनको मजबूरन आज पीड़ितों के हक के धरना लगाना पड़ा है।

.

इस दौरान अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित जोकि बरनाला की रहने वाली सुखबीर कौर व अमनदीप सिंह है ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंट से कनाडा का विज़िटर वीज़ा लगवाया था, जिसके एवज में उनसे करीब 25 लाख से अधिक रूपए ले लिए गए। जिसके बाद उन्हें विदेश जाने के लिए एक वीज़ा दिया गया जोकि जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें इम्मीग्रेशन के समय कैंसिल की मोहर लगा कर लौटा दिया गया।

.

.

इस दौरान उनको यह भी पता चला कि तब उन्हें पता लगा कि वीज़ा नकली है। जिसकी शिकायत पश्चात पैसे वापिस करने के लिए समझौता भी हुआ लेकिन फिर एजेंट मुकर गया। M.Y TRAVELS, Shop No.174, Shakti Cycle Stand, Green Park, जालंधर के मालिक Mohammad Yasar के ऊपर ठगी के आरोप लगाए हैं, बताया जा रहा है कि Trewal Agent शहर में रहकर जहां M.Y TRAVELS, Shop No.174, Shakti Cycle Stand, Green Park में

.

जहां ट्रैवल एजेंट का कारोबार कर रहा है वहीं जालंधर में रेस्टॉरेंट व शिक्षण संस्थान चलाने जैसे कारोबार भी करता है। फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक M.Y TRAVELS, Shop No.174, Shakti Cycle Stand, Green Park, Jalandhar के मालिक Mohammad Yasar के खिलाफ किसान यूनियन बूटा सिंह व उनके सदियों द्वारा धरना जारी था व इंसाफ लेकर उठने की बात कही जा रही थी।

.

Latest News