PTB News

Latest news
के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला, गोल्डन टैंपल में पंजाब के मुख्यमंत्री मान अपनी नवजन्मि बेटी व पत्नी संग पहुंचे माथा टेकाने,
Translate

जालंधर की मक्क्ड़ मोटर्स वालों का बड़ा कारनामा, पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आधार कार्ड को टैंपर कर, कर दिया घटिया काम, होगी कारवाई,

makkar motors this work was done by tampering the Aadhar card of former mla sushil rinku Jalandhar west

PTB City न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : जालन्धर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित मक्कड़ मोटर्स के कारनामे को लेकर पूरा RTA विभाग शक के दायरे में आ गया है कि आखिर कैसे लोगों के आधार कार्ड टैंपर कर वाहनो की रजिस्ट्रेशन करवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जालन्धर वैस्ट के पूर्व विधायक सुशील रिंकू के आधार कार्ड को टैंपर कर आरसी बनवाने का सामने आया है जिसमें तस्वीर सुशील रिंकू की ही है,

लेकिन आधार कार्ड नंबर और पता टैंपर कर बदल दिया गया है / यह सारे दस्तावेज मक्कड़ मोर्टस की ओर से RTA की वैबसाईट पर अपलोड किए गए थे / अपलोड किए गए आधार कार्ड अनुसार मोता सिंह नगर के रहने वाले सौरभ चड्डा के नाम से तैयार किया गया / मामला उस वक्त पक़ड़ में आ गया जब कंप्यूटर ओपरेटर की से डाटा चैक किया गया, जिसमें सुशील रिंकू की तस्वीर को लेकर शंका पैदा हुई तो गहराई से जांच शुरु की गई बाद में खुलासा हुआ कि सिर्फ तस्वीर ही सुशील रिंकू की है बाकी सब कुछ बदल दिया गया है,

जिसके बाद वाहन की रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया और मामला आरटीए के तक पहुंचाया गया / उधर मक्क़ड़ मोटर्स के जीएम यश ने कहा कि हमारी ओर से कोई भी दस्तावेज टैंपर नहीं किया गया जो भी दस्तावेज ग्राहक देता है उसे ही वैबसाईट पर अपलोड किया जाता है / आपको यह भी बता दें कि फर्जीवाड़े के अनेक मामलों में जालन्धर RTA दफ्तर कई बार चर्चा में रहा है /

इसका कारण है कि यहां पर तैनात कर्मचारी पिछले कई सालों से इसी विभाग में काम कर रहे है, जिनके शहर में अच्छे रिश्ते बन चुके हैं / इनमें कई प्राईवेट एजैंट अपने डीलरों का काम जल्दी करवाने के लिए भी कई तरह के जुगाड़ लगाते हैं / फिलहाल इस आधार को टैंपर करने के पीछे क्या कारण हो सकता है इसके लिए RTA रजत ओबराय ने डीलर को नोटिस जारी कर दिया है और उसका स्पष्टीकरण मांगा है जिसके बाद अगली कारवाई के लिए स्टेट ट्रांस्पोर्ट को पत्र भेजा जाएगा /