PTB News

Latest news
के.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं नें 10+2 बोर्ड परीक्षा परिणामों में बाज़ी मारी, सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज एवं कॉलेजीएट स्कूल, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा बाहरवीं के नतीजों में ... एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की छात्राओं ने +2 की परीक्षा में मारी बाजी, एच.एम.वी. की बीए ऑनर्स हिन्दी की छात्राओं का शानदार परिणाम, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਵਖਿੇ ਐਨ.ਸੀ.ਸੀ. ਸਕਾਲਰਸ਼ਪਿ ਵੰਡ ਸਮਾਰੋਹ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਆਯੋਜਨ, जालंधर से दुःखद ख़बर, बुजुर्ग महिला की बस के नीचे आने से हुई दर्दनक मौत, पेट्रोल-डीजल : अब टंकी फुल नहीं करा सकेंगे लोग, सरकार ने निर्धारित की सीमा, जालंधर से लेकर विदेशों तक मसालों के कारोबारियों के दांव पर लगे 45 हजार करोड़, जाने पूरा मामला, बड़ी कार्रवाई, 223 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निकाला, जाने बड़ी वजह, IPS अधिकारी अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, संभाला पदभार,
Translate

एक दिन पहले सिद्धू ने जो काम किया आज उसी के खिलाफ उतरे विधायक रिंकू… ठोको ताली,

[smartslider3 slider=7].

[smartslider3 slider=8].

MLA Rinku descended against Sidhu Jalandhar Punjab

सारा दिन चला ड्रामा, शाम को आया सिद्धू ने बयान और कौन थे रिंकू के समर्थक, (पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB Big Breaking न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : कल जिस काम को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जिला जालंधर में बन रही अवैध कालोनियों के खिलाफ देर शाम तक फिल्म नायक के किदार की भूमिका निभाते हुए निगम के कुल 8 अधिकारीयों को सस्पैंड व 10 के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई /

[smartslider3 slider=9].

[smartslider3 slider=10].

लेकिन आज सुबह के समय जालंधर काला संघिया रोड पर नाजायज काटी जा रही कालोनीयों के खिलाफ जब निगम के अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे तो जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू ने अपनी ही सरकार के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कल की गई कारवाही के बाद अधिकारीयों को दिए गए दिशा निर्देशों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया / यही नहीं विधायक रिंकू ने अपने साथियों के साथ निगम अधिकारीयों के काम को प्रभावित करते हुए उनकी कार्यवाई में बिघन डाला / जिसके चलते निगम अधिकारीयों को करवाई रोकनी पड़ी /

MLA Rinku descended against Sidhu Jalandhar Punjab
एक दिन पहले सिद्धू ने जो काम किया आज उसी के खिलाफ उतरे विधायक रिंकू… ठोको ताली,

[smartslider3 slider=11].

[smartslider3 slider=14].

यह ड्रामा और भी पावरफुल तब हो गया जब विधायक रिंकू अपने ही सीनियर नेता सिद्धू के आदेश के खिआफ़ जाते हुए निगम की डिच मशीन के ऊपर जा चढ़े / यही नहीं अपने सीनियर नेता रिंकू के इस कदम से मिले होंसले के बाद रिंकू समर्थक रिंकू जि़ंदाबाद के नारे भी लगाने लग पड़े और साथ सिद्धू के खि़लाफ जमकर अपनी भड़ास निकली /

MLA Rinku descended against Sidhu Jalandhar Punjab
कौन थे रिंकू के समर्थक

अभी यहां ड्रामा चल रही रहा था कि केंट हल्के से विधायक परगट सिंह का एक बयान आया जो सबको चुका देने वाला था / विधायक परगट सिंह ने कहा कि रिंकू किन लोगों के साथ यह प्रदर्शन कर रहे है वह मुझे समझ नहीं आ रहा क्योंकि जिस अवैध कालोनीयों के खिलाफ निगम के अधिकारी कारवाई करने जा रहे है वहां पर तो अभी कुछ बना ही नहीं है / उन्होंने यह भी कह दिया कि जो भी लोग रिंकू का साथ दे रहे है वह मुझे क्लोनजार और डीलर लग रहे है /

MLA Rinku descended against Sidhu Jalandhar Punjab
सारा दिन चला ड्रामा, शाम को आया सिद्धू ने बयान

आज सारा दिन रिंकू व उनके समर्थक जिन्होंने अपने ही सरकार के मंत्री के खिलाफ जो मोर्चा खोला वह यह तो पूरी तरह से ड्रामा था या फिर दोनों नेता अपने-अपने पाले में लोगों से सुर्खियां बटोरने की कोशिश में लगे है / आखिर यह माजरा है क्या यह तो वख्त ही बताएगा लेकिन शाम ढलते-ढलते इस भारी विरोध के बाद स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू का बयाना आया कि रिंकू को यह भी स्पष्ट कर दिया है की भाईबंदी एक तरफ है लेकिन वह अपने विभाग की कार्यवाही बंद नहीं करेंगे / उन्होनें कहा कि विधायक बताएं कार्यवाई में हमने क्या गलत किया है / सिद्दू ने यह भी कहा कि मैं चोरों को जेबें भरने की इजाजत नहीं दे सकता / यह सारी बात उन्होंने खन्ना में पत्रकारों द्वारा जालंधर में विधायक रिंकू के निगम की कार्यवाई में के खिलाफ विरोध के बारे पूछा था /

[smartslider3 slider=15].

[smartslider3 slider=17].

अब देखना यह होगा की जिस रिंकू को जनता ने सिद्धू की सिफारिशों पर चंद वोट डालकर आज विधायक बनाया है क्या रिंकू उनके लिए अपने सीनियर और पंजाब सरकार में निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कितने दिनों तक इस तरह से निगम अधिकारीयों के खिलाफ डटे रहते है /

MLA Rinku descended against Sidhu Jalandhar Punjab