PTB News

Latest news
केजरीवाल की जमानत याचिका, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल, आखिर कैसे हुए ‘100 से 1100 करो... लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण के मतदान में PM मोदी ने किया मतदान, भीड़ में बच्चे को भी किया दुलारा, जालंधर के युवक की इस देश में की गुरुद्वारा से लौटते वक्त पगड़ीधारी युवकों ने हत्या, अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार के छात्रों ने समाज को फेस पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर मतदान जागरूक... के.एम.वी. (ऑटोनॉमस) में दाखिले के लिए छात्राओं का भारी रश, एच.एम.वी. की बी.ए. सेमेस्टर-6 की छात्रा ने बढ़ाई कॉलेज की शान, डेवी यूनिवर्सिटी में "शिंदा शिंदा नो पापा" की स्टार कास्ट ने किया बच्चों का मनोरंजन, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਬੀ.ਵੋਕ (ਪ੍ਰਿੰਟਿਗ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ) ਤੀਜਾ ਸਮੈਸਟਰ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਰਿਹਾ, अमृतपाल सिंह के बाद शिवसेना नेता की हत्या करने वाले आरोपी संदीप सिंह ने भी किया जेल से लोकसभा चुनाव ...
Translate

एच.एम.वी. में ‘राष्ट्रीय मतदान दिवस’ का आयोजन,

National Voters’ Day 2021 Celebrated at HMV College Jalandhar

National Voters’ Day 2021 Celebrated at HMV College Jalandhar

(पढ़ें और देखें पीटीबी न्यूज़ पर)

PTB न्यूज़ “शिक्षा” : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्रांगण में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देशन अधीन जिला चुनाव आफिसर के सहयोग से राष्ट्रीय मतदान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया / इस अवसर पर मुख्यातिथि स्वरूप डिप्टी कमिश्नर जालंधर श्री घनश्याम थोरी उपस्थित रहे / उनके सााथ एडीईओ, एडीसी श्री विशेष सरंगल, डॉ. संजीव शर्मा (पीसीएस, एसडीएम, शाहकोट), श्री जसबीर सिंह (पीसीएस, एडीसी, जनरल), श्री जयइन्द्र सिंह (पीसीएम, एसडीएम-ढ्ढ), श्रीमती अनुपम कलेर (पीसीएस, एसीए), श्री सुरजीत लाल (जिला गाइडैंस ऑफिसर) व श्री राकेश कुमार कानूनगो उपस्थित रहे /

.

.

समागम का शुभारंभ संगीत गायन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेमसागर एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया / इस उपरान्त ज्योति प्रज्ज्वलित कर डी.ए.वी. गान सहित समागम की शुरूआत की गई / सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने समस्त गणमान्य सदस्यों का संस्था परम्परानुसार प्लांटर एवं संस्था प्लैनर भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया / अपने अभिवादनीय शब्दों में प्राचार्या जी ने गणमान्य सदस्यों का संस्था एवं डी.ए.वी. कालेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से हार्दिक स्वागत किया / उन्होंने संस्था में लगातार 5वीं बार वोटर डे आयोजन हेतु गौरव अनुभव किया /

.

उन्होंने प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती नीटा मलिक एवं को-कोआर्डिनेटर श्रीमती अलका शर्मा को प्रोग्राम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी / उन्होंने बताया कि एचएमवी पहल करते हुए अत्यधिक वोटर बनाने में प्रथम स्थान पर रहा है / उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अधिकारों के साथ-साथ सदैव जिम्मेदारियां निहित रहती हैं / जागरूक वोटर वही है जो अपने अधिकारों व कत्र्तव्यों के साथ जागरूकता का प्रयोग कर अपने मतदान का उचित प्रयोग करे / इसलिए प्रण करें कि सदैव सन्तुलन रखते हुए आप अपने मतदान का प्रयोग करेंगे /

.

National Voters’ Day 2021 Celebrated at HMV College Jalandhar
एच.एम.वी. में ‘राष्ट्रीय मतदान दिवस’ का आयोजन,

इसी शृंखला में डिप्टी कमिश्नर, जालन्धर घनश्याम थोरी ने अपने वक्तव्य में सभी गणमान्य सदस्यों एवं संस्था के प्रति आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया एवं कहा कि आज 11वां वोटर डे आयोजित किया जा रहा है / वर्ष बीतने के साथ आज मतदान की प्रक्रिया में काफी सुधार आया है / उन्होंने चुनावों से सम्बन्धित उडऩे वाली अफवाहों से भी सावधान रहने को कहा एवं मतदान की शपथ के प्रति सदैव वचनबद्ध रहने हेतु भी प्रेरित किया / उन्होंने कहा कि मतदाता की सजगता व जागरूकता ही सब समस्याओं का हल है / उन्होंने पूर्ण सजगता से अपने वोट का प्रयोग करने हेतु भी प्रेरित किया /

.

इसी उपलक्ष्य में सी.ई.सी, मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के संदेश को भी सबसे सांझा किया गया / इस अवसर पर डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अंजना भाटिया, श्रीमती नीटा मलिक, विवेक कौड़ा, जसबीर सिंह, सुरजीत लाल, परमिन्दर सिंह, विवेक जोशी, मास्टर सलीम, सिमर कौर, अमरजीत सिंह, मनीश अग्रवाल, राजू चौधरी, अमित खुशवाहा, सुश्री मनमीत कौर, सुश्री गुरविन्दर कौर सुश्री रौनिका को प्रशंसा पत्र प्रदान कर उन्हें विशिष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया / इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी, विशेष सरंगल, श्रीमती अनुपम कलेर, डॉ. जयइन्द्र सिंह को उनके विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया /

.

एच.एम.वी. आयोजन टीम को भी उनके योगदान हेतु प्रमाण पत्र दिए गए / इसी उपलक्ष्य में नए वोटर्स को भी सम्मानित किया गया / इस अवसर पर ई-ऐपिक/ई मतदाता पहचान पत्र का भी विमोचन किया गया / संस्था द्वारा निर्मित वोटर जुगनी भी प्रस्तुत की गई / ऑनलाइन वोटर डे प्रतियोगिताओं में विजित छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया / अंत: में अपने मतदान का निडरता व जागरूकता से प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ ली गई / समागम की समाप्ति राष्ट्रगान से की गई /

.

 

 

हमारे फेसबुक पेज www.facebook.com/ptbnewsonline/ को लाईक करें और हमारे Youtube Channel https://www.youtube.com/ptbnewsonline/ को Subscribed करें और अपने शहर और आसपास की खबरें देखें सबसे पहले,

साथ ही आप हमारे Telegram नंबर 9815505203 पर न्यूज़ Updates पाने और WhatsApp नंबर 9592825203 पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर को अपने Mobile में Save करके या तो हमारे नंबर को अपने किसी ग्रुप में एड कर लें ताकि आपको, आपके पारिवारिक सदस्यों को, आपके दोस्तों को भी अपने शहर और आसपास की खबरें न्यूज़ मिल सकें या फिर हमें अपना पूरा नाम, शहर का नाम और इलाका जरूर लिखकर भेजें ताकि हम आपके नाम को Save करके किसी ग्रुप में एड कर सकें,

National Voters’ Day 2021 Celebrated at HMV College Jalandhar

Latest News