PTB News

Latest news
इस देश में लगा भारतीय मसालों की ब्रिकी पर प्रतिबंध, जानें पूरा मामला, स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, राघव चड्ढा विदेश से लौटते ही पहुंचे CM अरविन्द केजरीवाल आवास, राजनीतिक हलचल हुई तेज, बिना लाइसेंस के चला रही इमीग्रेशन कंपनी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन, 3 को किया गिरफ्तार, हरियाणा : चलती बस में लगी आग, 10 श्रद्धालु जले जिंदा, 25 से ज्यादा झुलसे; डीसी ने हादसे संबंधी क्या ... आखिर क्यों मारा सक्श ने कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान चांटा, समर्थकों ने की सक्श की पिटाई, Video ... अरविंद केजरीवाल के एक बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED को बड़ा झटका, जाने मामला, स्वाति मालीवाल से अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा की गई मारपीट मामले में पुलिस का बड़ा ऐक्शन, कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन लगवाने वालों को बड़ा झटका, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाया था पह... जालंधर : प्रसिद्ध सूफी गायक ज्योति नूरां के पिता गुलशन मीर की बिगड़ी तबीयत, करवाया गया अस्पताल में भ...
Translate

‘आप’ की नीतियों व मान सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी

People affected by the policies of AAP and the functioning of the government continue to join the party Nakoder MLA Indrajit Kaur

PTB Big Political न्यूज़ जालंधर (एडिटर-इन-चीफ) राणा हिमाचल : आम आदमी पार्टी की नीतियों और पंजाब की भगवंत मान सरकार की कार्यप्रणाली से प्रभावित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समर्थक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का ‘आप में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और नकोदर विधानसभा क्षेत्र की विधायका इंदरजीत कौर की मौजूदगी में बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों के नेता, समर्थक और हलके के अन्य गणमान्य व्यक्ति आम आदमी पार्टी का दमन थाम लिया।

गांव कंगना में नकोदर विधानसभा हल्के की विधायका इंद्रजीत कौर के नेतृत्व में गांव के सरपंच-पंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण पारंपरिक पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने वालों में सरपंच राज कुमार, सर्कल प्रधान कुलदीप सिंह, जगमीत सिंह पंच, गुरमेज मसीह पंच, परमजीत पंच, जगदीप सिंह पंच, सरबजीत सिंह पूर्व पंच, जरनैल सिंह पूर्व पंच, परमजीत सिंह अध्यक्ष वाल्मिक मंदिर, इकबाल सिंह भुट्टो, अमरजीत सिंह, प्यारा सिंह ठेकेदार, राजू बाबा, कश्मीर सिंह, भजन सिंह, गुरदेव सिंह, मलकीत सिंह पप्पू, बलविंदर सिंह, बलदेव सिंह, सैमुअल मसीह, आत्मा सिंह नूरपुर, बूटा सिंह, सुखविंदर सिंह, सरवन सिंह गिल, कुलबीर सिंह गिल शामिल हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को नकोदर हल्के में उस समय बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार कोहली और उनके परिवार सहित पूरी बिरादरी कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई। उन्हें पंजाब के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, नकोदर निर्वाचन क्षेत्र से ‘आप’ विधायका इंद्रजीत कौर ने पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष दर्शन सिंह टाहली की उपस्थिति में मोहल्ला टंडना में एक विशाल सभा के दौरान अश्विनी कुमार कोहली और उनका परिवार, जो पिछले 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा क्र रहा था और तीन बार के विजयी पार्षद हैं, कांग्रेस छोड़ कर आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके साथ जसपाल भगत (बिल्ली प्रधान) भी अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। उनके साथ राज कुमार राजू, सोढ़ी कुलविंदर, दिनेश कुमार भगत, मीना कोहली पूर्व पार्षद, जसप्रीत सिंह प्रुथी, मणि महेंद्रू और कंपानिया परिवार भी मौजद था।

इसी तरह ऐतिहासिक कस्बे बिलगा में विश्व प्रसिद्ध पलाहा ट्रॉलियों वाले हरदीप सिंह पलाहा ने बीबी इंद्रजीत कौर की मौजूदगी में ‘आप’ का दामन थाम लिया। पलाहा वर्कशॉप में हुई एक विशाल सभा में गुरमेज सिंह गेजा जौहल और अमृतपाल सिंह अम्बी ने भी अकाली दल को अलविदा कह कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। शामिल होने वालों में परमिंदर सिंह पुरी वडानिया के, मनजीत सिंह खोखेवाल, दिलावर राम, विकास अरोड़ा, राहुल अरोड़ा, सूरज बिलगा, देवा सिंह सहित हरप्रीत हैप्पी बिलगा, जपिंदर किरसी, भूपिंदर सिंह बिलगा, प्यारा सिंह, सोढ़ी सिंह, अनूप पंडित, गुरिंदर सिंह, गुरसीरत सिंह खन्ना, किंदा नागरा, परमिंदर सिंह, रणबीर सिंह, गगन पीए, लखवीर सिंह लक्खी, राजू भागू के, पंडित जगदीश पोहली, बिट्टू ठेकेदार और कमल मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समर्थकों और हल्के के अन्य गणमान्य लोगों ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से खुश होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी परंपरागत पार्टियां प्रदेश की जनता से सिर्फ बड़े-बड़े वादे करती रही हैं। ‘आप’ ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने किये हुए वादे पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की मान सरकार सूबे के गांवों के विकास के लिए दिन रत कार्य कर रही हैं और गरीबों की सुध ले रही है। उन्होंने दावा किया कि जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायका इंद्रजीत कौर ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी नए सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि सभी को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा। हल्के के गांवों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्य कराए जाएंगे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधायका इंदरजीत कौर ने पंजाब की मान सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि आम आदमी पार्टी अपने किये हुए एक एक वादे पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने एक साल में जो काम किया है, वह इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किये। आम आदमी पार्टी अपनी दी हुई हर गारंटी को पूरा कर रही है। इस मौके पर नकोदर टीम से जसवीर सिंह धंजल, शांति सरूप जिला सचिव एससी एसटी विंग, प्रदीप शेरपुर, सुखविंदर गडवाल, जीवन सहोता, नरिंदर शर्मा, हिमांशु जैन, अमृत कंवर, तारा प्रकाश, मिंटू धीर, संजीव टकर, विक्की भगत, अमित आहूजा ,संजीव आहूजा व नरेंद्र चूहड़ भी मौजूद थे।

Latest News

Latest News