PTB News

Latest news
सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों ने विश्व जनसंख्या दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई, इनोसेंट हार्ट्स ने 2025 बैच का - प्रेरणात्मक दूरदर्शिता के साथ किया स्वागत, फगवाड़ा में नकाबपोश शूटरों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फैली सनसनी, 50 छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस हुई हादसे का शिकार, कई बच्चे हुए घायल, लिटिल हैंड्स, बिग हार्ट्स : इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बिखेरी मुस्कानें, इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक परिणामों में उत्कृष्टता प्राप्त कर संस्थान का नाम किया ... उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एचएमवी अग्रणी, सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न स्कूल शाखाओ ने गुरु पूर्णिमा के दिन को बनाया और भी खास, ਲਾਇਲਪੁਰ ਖ਼ਾਲਸਾ ਕਾਲਜ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਅਤੇ ਫੈਕਲਟੀ ਨੇ ਗਲੋਬਲ ਸਮਿਟ, ਕਰਨਾਟਕ ਅਤੇ ਰਾਜ ਪੱਧਰੀ ਮੀਟਿੰਗ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿੱ... पंजाब में कई राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन हुआ रद्द, जाने पूरा मामला,
Translate

पंजाब पुलिस व गैंगस्टरों में चली गोलियां, एक गैंगस्टर हुआ घायल,

police-encounter-in-patiala-rajeev-raja-gang-gangster-injured

.

PTB Big न्यूज़ पटियाला : पंजाब के पटियाला में वीरवार को पुलिस एनकाउंट में एक गैंगस्टर घायल हुआ है। घायल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से एक पिस्टल भी मिली है। ये शातिर राजीव राजा गैंग का सदस्य है और पटियाला में तेजपाल हत्या मामले में मुख्य आरोपी भी है। इसके अलावा बदमाश ने मोहाली में इसी साल एक व्यक्ति की दातर से उंगलियां भी काटी थी। इस केस में मोहाली पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

.

.

मोहाली में इसी साल फरवरी में हरदीप सिंह (24) वासी गांव मोहाली की तीन बदमाशों ने दातर से उंगलियां काट दी थी। हरदीप ने बताया कि आठ फरवरी को वह फेज-1 स्थित सब्जी मंडी के पास बैठा था। इस दौरान दो व्यक्ति उसके पास आए और उनमें से लाल टीशर्ट पहना व्यक्ति कहने लगा कि वे सीआईए स्टाफ से आए हैं। उनके पास उसके खिलाफ शिकायत आई है।

.

वह पूछताछ के लिए उसे अपनी गाड़ी की तरफ ले जा रहे थे। उसने देखा कि गाड़ी के पास गौरी वासी बड़माजरा खड़ा था। उसने गाड़ी के पास पहुंचते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। वे उसे गाड़ी में बिठाकर दारा स्टूडियो से होते हुए बड़माजरा श्मशानघाट के पीछे जंगल में ले गए। उनके पास दातर और सिक्सर (तेजधार हथियार) था। वहां जाकर गौरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर धमकाते हुए

.

.

उसके भाई बंटी के कातिलों के बारे में पूछते हुए कहा कि अगर उसने उनके नाम नहीं बताए तो वह उसे मार देगा। जब उसने कहा कि उन्हें भी तो पता है कि उसके भाई के कातिल कौन हैं। इसके बाद गोरी और लाल टीशर्ट वाले आदमी ने उसके बाएं हाथ को जमीन पर रखकर पकड़ लिया और काली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने उसके हाथ पर दातर से दो वार किए जिससे उसकी चारों उंगलियां कट गईं।

.

.

इसके बाद उन्होंने उसे वहां से जान बचाकर भाग जाने को कहा और खुद कार में बैठकर फरार हो गए। इस वारदात के दौरान वे पीड़ित का मोबाइल भी ले गए। घटना के बाद किसी तरह सूचना अपने चचेरे भाई मनिंदर सिंह को दी। वह मौके पर पहुंचा और उसे फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर पीजीआई रेफर किया था।

Latest News