PTB News

Latest news
जालंधर, CM मान ने निकाला पवन टीनू के हक़ में रोड शो, कहा पंजाब को पंजाब बनाएंगे, न कि यूके-अमेरिका, के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन, हरमनदीप बनी मिस फेयरवैल डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कर्मियों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार, एजीआई ग्लोबल स्कूल ने “शो एंड टेल” प्रतियोगिता का आयोजन किया, सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं, जालंधर पठानकोट बाईपास पर हुआ बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग हुए घायल, देखें... WhatsApp, की भारत सरकार को बड़ी चेतावनी, मजबूर किया तो छोड़ देंगे देश, जाने क्यों? रद्द किया चुनाव आयोग ने इस भाजपा उम्मीदवार का नामांकन, कनाडा से बड़ी खबर, विजिटर वीजा में देरी करना, कनाडा सरकार को पड़ा भारी, जाने पूरा मामला,
Translate

अंबिया के परिवार से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता, दिवंगत कबड्‌डी खिलाड़ी के परिवार का बढ़ाया हौंसला,

punjab amritsar news sidhu moosewala father mother meet sandeep nangal ambian family in uk

PTB Big न्यूज़ अमृतसर / लंदन : सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए बीते 3 दिनों से UK में हैं। वहां वह लगातार अपने बेटे सिद्धू मूसेवाला के समर्थकों से मिल रहे हैं। लेकिन इसी बीच वह UK में बसे दिवंगत कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां की पत्नी रुपिंदर कौर संधू से भी मिले हैं। रुपिंदर भी अपने पति को इंसाफ दिलाने के लिए कोशिशें कर रही है।

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह व मां चरण कौर तीन दिन पहले ही UK पहुंचे हैं। UK में सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों की तरफ से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है जो UK पार्लियामेंट के बाहर से गुजरेगी। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद बलकौर सिंह व चरण कौर पहली बार विदेश गए हैं। इस दौरान वह लगातार सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों से मिल रहे हैं।

इसी बीच उन्होंने संदीप नंगल अंबियां की पत्नी रुपिंदर कौर संधू से भी मुलाकात की है। उन्होंने रुपिंदर कौर को हिम्मत रखते हुए इंसाफ के लिए लड़ते रहने को कहा है। कबड्‌डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां और सिद्धू मूसेवाला की मौत के पीछे गैंगस्टरों का हाथ हैं। अंबियां का कत्ल नकोदर में कबड्‌डी मैच के दौरान सरेआम गोलियां मार कर दिया गया था। दोनों ही परिवार अभी तक इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं।

यही कारण है कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता रुपिंदर कौर संधू को मिलने UK स्थित उनके घर पर पहुंचे। बीते 31 अक्टूबर को अंबियां की पत्नी रुपिंदर कौर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी। जिसमें उसने अपनी पति के लिए इंसाफ मांगा था। इस दौरान उसने रुपिंदर ने सोशल मीडिया पर लाइव कहा कि मैंने जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह को फोन और वॉइस मैसेज से बताया कि पति की हत्या में शामिल सुरजनजीत सिंह चट्ठा नकोदर के करतार पैलेस में बैठा है।

पुलिस जाकर उसे गिरफ्तार कर सकती है। सूचना बिल्कुल सही है। रुपिंदर ने लाइव में एसएसपी से मिले जवाब को भी सार्वजनिक किया और कहा कि वह मुझसे सबूत मांग रहे हैं। अगर सुरजनजीत सिंह चट्ठा को केस में नामजद किया गया है तो कुछ तो सबूत होंगे और वह अदालत देखेगी, आरोपी को तो पकड़िए।