PTB Big न्यूज़ चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद धान खरीद की तैयारियों को लेकर अपने सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री मान पिछले तीन दिनों से अस्वस्थ थे। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि धान की खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
. . .इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धान की निर्बाध खरीद व लिफ्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों की फसलों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने डिप्टी कमिश्नरों को निर्देश दिए कि जमीनी स्थिति का सही मूल्यांकन करने के लिए वे अपने-अपने जिलों में 7 से 8 मंडियों का दौरा करें और निरंतर निगरानी की रोजाना रिपोर्ट दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस काम में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
. . .